25 अप्रैल
« Back to Glossary Index
  • 25 अप्रैल : अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस  ; सैन फ्रांसिस्को में 25 अप्रैल 1945 को पहली बार 50 देशों के प्रतिनिधि इकठ्ठा हुए थे।
  • 25 अप्रैल :  विश्व मलेरिया दिवस  ; विश्व मलेरिया दिवस 2022 की थीम :”Harness innovation to reduce the malaria disease burden and save lives” यानि मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करें.  विश्व मलेरिया दिवस पहली बार साल 2008 में मनाया गया था।  मलेरिया प्लास्मोडियम परजीवी के कारण होता है। प्लास्मोडियम परजीवी का वाहक  मादा एनोफिलीज मच्छर (Anopheles mosquitoes) है ,जिसके काटने  से मलेरिया होता है  मलेरिया एक प्रकार बुखार (febrile illness) है