- सीमोन उराँव नें सामुदायिक स्तर पर जल संरक्षण एवं उसके समुचित उपयोग का सफल क्रियान्वयन किया।
- सिमोन उराँव प्रख्यात पर्यावरणविद् हैं। इन्होनें लकड़ी की तस्करी को रोकने हेतु ‘जंगल सुरक्षा समिति’ का गठन किया है।
- इन्हें ‘पानी बाबा’ or (JHARKHAND के जल पुरुष ) के नाम से भी जाना जाता है।
- 2016 में इन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिया जा चुका है।