श्री नारायण गुरु

« Back to Glossary Index
  • केरल में श्री नारायण गुरु (या नानू आसन)  ने उच्च जाति के वर्चस्व के विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने “मानव जाति के लिए एक धर्म, एक जाति, एक ईश्वर” का नारा गढ़ा, जिसे उनके शिष्य सहदारन अय्यपन ने बदलकर “मानव जाति के लिए कोई धर्म, कोई जाति, कोई ईश्वर नहीं” कर दिया।
  • श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (SNDP) भारत की एक धर्मार्थ संस्था है. इसकी स्थापना 15 मई, 1903 को नारायण गुरु ने की थी.