• वृषण या अंडकोष, पुरुषों के प्रजनन तंत्र का अहम हिस्सा होता है.
  • यह एक नर जनन ग्रंथि है.
  • वृषणों का काम शुक्राणु और टेस्टोस्टेरोन जैसे हॉर्मोन बनाना होता है.
  • मानव शरीर में दो वृषण होते हैं, जो शिश्न के आधार के दाएं और बाएं तरफ़ होते हैं
  • वृषणों के नीचे एक थैली होती है जिसे अंडकोष कहते हैं.