• लॉर्ड इरविन (Lord Irwin) ; भारत के वायसराय – (1926-31)
  • साइमन कमीशन का भारत आगमन (1928) जिसका भारतीयों द्वारा तीव्र विरोध किया गया। |
  • कॉन्ग्रेस के सर्वदलीय सम्मेलन में नेहरू रिपोर्ट की प्रस्तुति (1928)
  • देशी रियासतों के संबंध में हार्टोग बटलर समिति की नियुक्ति (1927)
  • लाहौर के सहायक पुलिस अधीक्षक सांडर्स की हत्या, दिल्ली विधानसभा के कक्ष में बम विस्फोट (1929), लाहौर षड्यंत्र केस तथा लंबे उपवास के कारण जतिन दास की मृत्यु (1929)
  • लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित (1929)
  • कृषि से संबंधित रॉयल कमीशन का गठन तथा इसकी अनुशंसा पर ‘इंपीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च’ (1929) की स्थापना।
  • 1926 में प्रथम ट्रेड अधिनियम पारित जिसमें हड़ताल को वैध माना गया
  •  1930 में शारदा अधिनियम लागू हुआ। (विवाह की उम्र- लड़कों के लिये 18 वर्ष, लड़कियों के लिये- 14 वर्ष)
  •  सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ व दांडी यात्रा प्रांरभ (1930)
  • प्रथम गोलमेज सम्मेलन का कॉन्ग्रेस द्वारा बहिष्कार (1930)
  • गांधी-इरविन समझौता (1931) तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन स्थगित और कॉन्ग्रेस द्वारा द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय।