• शाहजहाँ का विवाह 1612 ई. में नूरजहाँ के भाई आसफ खाँ की पुत्री ‘अर्जुमंदबानो बेगम’ से हुआ था, जो इतिहास में ‘मुमताज महल’ के नाम से विख्यात हुई। शाहजहाँ ने इन्हें ‘मल्लिका-ए-जमानी’ की उपाधि दी थी।