- मस्तिष्क शरीर के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है.
- मस्तिष्क में अरबों तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं, जिन्हें न्यूरॉन कहते हैं.
- ये कोशिकाएं इलेक्ट्रिकल इम्पल्स पैदा करती हैं, जिससे मस्तिष्क की गतिविधि होती है.
- मस्तिष्क में तीन मुख्य भाग होते हैं –
- अग्र मस्तिष्क (Fore Brain) – प्रमस्तिष्क (Cerebram) एवं डाइएनसीफेलॉन (Diencephalon)
- मध्य मस्तिष्क (Mid Brain)
- पश्च मस्तिष्क (Hind Brain) – मेडुला, पोन्स एवं अनुमस्तिष्क (Cerebellum)
- प्रमस्तिष्क (Cerebram) मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा है।