मस्तिष्क शरीर के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है. मस्तिष्क में अरबों तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं, जिन्हें न्यूरॉन कहते हैं. ये कोशिकाएं इलेक्ट्रिकल इम्पल्स पैदा करती हैं, जिससे मस्तिष्क की गतिविधि होती है. मस्तिष्क में तीन मुख्य भाग होते हैं – अग्र मस्तिष्क (Fore Brain) – प्रमस्तिष्क (Cerebram) एवं डाइएनसीफेलॉन (Diencephalon) मध्य मस्तिष्क (Mid Brain) पश्च मस्तिष्क (Hind Brain) – मेडुला, पोन्स एवं अनुमस्तिष्क (Cerebellum) प्रमस्तिष्क (Cerebram) मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा है। Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE YoutubeRelated Articles: RRB Group D 15.10.2018 shift 3जीवविज्ञान की शाखाएँ (Branches of Biology)तंत्रिका तंत्र (Nervous System)ग्रंथियां या अंतः स्रावी तंत्र (Glandular or Endocrine system )श्वसन तंत्र (Respiratory System )