बुध

« Back to Glossary Index
  • बुध (Mercury) :  यह सूर्य का निकटतम ग्रह है।
  • इसकी सूर्य से औसत दूरी 5 करोड़ 80 लाख किमी० है ।
  • यह सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह भी है
  • इसका व्यास लगभग 4,900 किमी० है ।
  • यह 88 दिन में सूर्य की परिक्रमा कर लेता है।
  • यह अपने दीर्घवृतीय कक्ष में 1,76,000 किमी० प्रति घंटे की गति से घूमता है ।
  • इसे अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने में 59 दिन लगता है ।
  • इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 0.056 गुना है।
  • इसका घनत्व 5.6 ग्राम प्रति घन सेमी ० है ।
  • इसका गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी का 3 /8  वाँ भाग है ।
  • बुध ग्रह पर वायुमंडल नहीं है ।
  • यहाँ दिन अतिशय गर्म और रातें बर्फीली होती हैं।
  • बुध का एक पूरा दिन पृथ्वी के 176 दिनों के बराबर अवधि का होता है
  • यहाँ पर एक कैलोरिस बेसिन (Caloris Basin) है ।
  • बुध ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है ।