- उत्क्षेप (Upthrust) का मतलब है, ऊपर की तरफ़ उछालना या फेंकना.
- यह एक ऊपर की ओर लगने वाला बल भी है.
- तरल पदार्थ में डूबी हुई वस्तु पर उत्क्षेप बल लगता है. इसे उत्प्लावन बल (buoyancy force) भी कहते हैं.
- किसी तल के लंबवत कार्य करने वाले बल को थ्रस्ट (Thrust) कहते हैं. यह बल किसी वस्तु पर उसकी सतह के लंबवत लगता है.