इब्राहिम लोदी
« Back to Glossary Index
  • इब्राहिम लोदी (1517-26 ई.) – सिकंदर लोदी का ज्येष्ठ पुत्र, इब्राहिम लोदी 1517 ई. में गद्दी पर बैठा।
  • राजकुमार जलाल खाँ के विरुद्ध कार्रवाई  : जलाल खाँ को, जो इब्राहिम का छोटा भाई को कैदखाने में विष देकर हत्या करवा दी। 
  • 1518 ई. में उसने ग्वालियर पर आक्रमण कर विजित किया और उसे अपने राज्य में मिलाया।
  • 1517-18 में उसका खतोली के युद्ध में मेवाड़ के शासक राणा सांगा से सामना हुआ, जिसमें इब्राहिम की हार हुई।
  • लाहौर के राज्यपाल दौलत खाँ और इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खाँ लोदी ने इब्राहिम से असंतुष्ट होकर काबुल के शासक बाबर का दिल्ली पर आक्रमण के लिये आमंत्रित किया।
  • पानीपत का प्रथम युद्ध  : अप्रैल 1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत का प्रथम युद्ध हुआ, जिसमें इब्राहिम की सेना पराजित हुई और युद्ध में इब्राहिम लोदी मारा गया। इब्राहिम लोदी मध्यकालीन भारत का एकमात्र सुल्तान था जो युद्ध भूमि में मारा गया।  इब्राहिम लोदी की मृत्यु के साथ ही दिल्ली सल्तनत का अंत हो गया और दिल्ली पर एक नए राजवंश मुगल वंश की स्थापना हुई।