सर जगदीश चंद्र बोस
« Back to Glossary Index
  • सर जगदीश चंद्र बोस (Sir Jagadish Chandra Bose) (1858 – 1937) भारत के एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे. Born: 30 November 1858, Bikrampur , बंग्लादेश का हिस्सा है। ; Died: 23 November 1937 (age 78 years), Giridih
  • उन्होंने पौधों की वृद्धि मापने के लिए क्रेस्कोग्राफ़ (Crescograph) नाम का उपकरण बनाया था. बोस ने यह भी दिखाया कि पौधे भी जानवरों की तरह सुख और दर्द महसूस कर सकते हैं.
    बोस ने 19वीं सदी के आखिरी दशक में माइक्रोवेव उपकरणों का आविष्कार किया था. इनमें वेव गाइड, ध्रुवक, परावैद्युत लैंस, और विद्युतचुम्बकीय विकिरण के लिए अर्धचालक संसूचक शामिल हैं.
  • बोस ने ही सूर्य से आने वाले विद्युतचुम्बकीय विकिरण के अस्तित्व का सुझाव दिया था.
  • बोस को बंगाली विज्ञान कथा का जनक माना जाता है.
  • उन्होंने भारत का एक प्रमुख शोध संस्थान, बोस इंस्टीट्यूट की स्थापना की.