- भारत में विमुद्रीकरण (नोटबंदी )अब तक तीन बार हो चुका है, अर्थात् 1946, 1978 और 2016 में।
- 1946 में 1,000 रुपये और 10,000 रुपये के करेंसी नोट को प्रचलन से हटा दिया गया था।
- 8 नवंबर 2016 को, भारत सरकार ने महात्मा गांधी श्रृंखला के सभी ₹500 और ₹1,000 के बैंक नोटों के विमुद्रीकरण की घोषणा की।