वारेन हेस्टिंग्स
« Back to Glossary Index
  • वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings) ; बंगाल के गवर्नर जनरल – (1774-85)
  • बंगाल का अंतिम गवर्नर (1772-74)
  • बंगाल में द्वैध शासन को समाप्त किया।
  • 1772 में प्रत्येक जिले में एक फौजदारी तथा दीवानी अदालतों की स्थापना।
  • रेग्युलेटिंग एक्ट (1773) के तहत वारेन हेस्टिंग्स को बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल बनाया गया
  • 1781 का अधिनियम- इसके तहत गवर्नर जनरल तथा उसकी काउंसिल एवं कलकत्ता उच्च न्यायालय के मध्य शक्तियों का कार्यक्षेत्र स्पष्ट रूप से विभाजित कर दिया गया
  • नंद कुमार पर अभियोग लगाकर फाँसी; इस मुकदमें को ‘न्यायिक हत्या’ की संज्ञा दी जाती है।
  •  1781 में मुस्लिम शिक्षा सुधार के लिये कलकत्ता में प्रथम मदरसा स्थापित। 
  • 1775-82 का प्रथम मराठा युद्ध तथा 1782 में सालबाई की संधि। 
  • 1780-84 का द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध व मंगलौर की संधि। 
  • 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट, जिसमें परिषद् के सदस्यों की संख्या 4 से घटाकर 3 कर दी गई। 
  • 1784 में विलियम जोंस द्वारा ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ की स्थापना। 
  • चार्ल्स विलकिंस द्वारा ‘गीता व हितोपदेश’ का अंग्रेजी में अनुवाद। 
  • राजकीय कोषागार मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानांतरित। 
  • इज़ारेदारी प्रथा का प्रारंभ। 
  • हिंदू और मुस्लिम कानूनों को संहिताबद्ध किया। 
  • अभिज्ञान शाकुंतलम का अंग्रेजी अनुवाद कराया गया। 
  • देशी रियासतों के साथ घेरे की नीति अपनाई।
  • 1775 में आसफुद्दौला के साथ फैज़ाबाद की संधि।
  • Note-पिट्स इंडिया एक्ट (1784) के विरोध में इस्तीफा देकर जब वारेन हेस्टिंग्स 1785 में इंग्लैंड पहुँचा तो एडमंड बर्क द्वारा उसके ऊपर महाभियोग – मुकदमा दायर किया गया परंतु 1795 में इसे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया