वर्णांधता
« Back to Glossary Index

वर्णांधता (Colour Blindness) :

  • कुछ व्यक्तियों की आँखों में सभी रंगों को देखने की क्षमता नहीं होती। इसे वर्णांधता कहते हैं ।
  • यह रेटिना की शंक्वाकार कोशिकाओं के विभिन्न दोषों पर निर्भर करता है ।
  • वर्णांधता आनुवांशिक बीमारी होती है, इसका इलाज नहीं किया जा सकता है।
  • इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को हरे एवं लाल रंग की पहचान नहीं होती है।