वरुण
« Back to Glossary Index
  •  वरुण (Neptune ) : इस ग्रह की खोज 1846 ई० में जर्मन खगोलवेत्ता जॉन गेले (John Galle) ने की।
  • सूर्य से दूरी के अनुसार यह आठवां एवं अंतिम ग्रह है।
  • सूर्य से इसकी दूरी 450 करोड़ 5 लाख किमी० है ।
  • यह आकार में सौर मंडल का चौथा सबसे बड़ा ग्रह है।
  • इसका व्यास 49,000 किमी० है ।
  •  सूर्य की परिक्रमा करने में 165 वर्ष लगाता है।
  • यह सूर्य की परिक्रमा सबसे ज्यादा समय में करनेवाला ग्रह है 
  • यह अपनी धुरी पर 15.8 घंटा में एक चक्कर लगाता है।
  • इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 17.2 गुना है।
  • इसका घनत्व 1.67 ग्राम प्रति घन सेमी० है ।
  • यह सबसे ठंढा ग्रह है  
  • इसके वायुमंडल में हाइड्रोजन गैस अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही कुछ मात्रा में मिथेन गैस भी पाया जाता है ।
  • इसका रंग पीतमिश्रित हरा ( पीलापन लिये हुए हरा ) है ।
  • शनि, अरुण की भाँति इस ग्रह के चारों ओर धुंधले वलय (rings) हैं ।
    • इन वलयों की संख्या 5 है।  
  • वरूण के 14 उपग्रह हैं । जिनमें प्रमुख हैं— ट्रिटोन (Triton) व नेरेइड (Nereid ) ।