लीथियम

« Back to Glossary Index
  • 3: Li-Lithium (लिथियम) : 1s2 2s1 .
  • प्रकृति की सबसे हल्की धातु और सबसे कम घनत्व-वाला ठोस पदार्थ है।
  • यह क्षार धातु समूह का सदस्य है और अन्य क्षार धातुओं की तरह अत्यंत अभिक्रियाशील है
  • यह हवा में मौजूद ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया करके जल्दी आग पकड़ लेता है.
  • इसे आसानी से चाकू से काटा जा सकता है.
  • इसका इस्तेमाल  रिचार्जबल बैटरी बनाने में किया जाता है. 
  • जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में लिथियम का बड़ा भंडार मिला है.