मोहम्मद इकबाल
« Back to Glossary Index
  • मोहम्मद इकबाल (Muhammad Iqbal ) – सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ताँ हमारा
  • मोहम्मद इकबाल  (जीवन: 9 नवम्बर 187721 अप्रैल 1938)  को अल्लामा इकबाल भी कहा जाता है. ‘अल्लामा’ का मतलब विद्वान होता है.
  • इकबाल का जन्म 9 नवंबर, 1877 को अविभाजित भारत के सियालकोट में हुआ था. उनके पूर्वज कश्मीरी ब्राह्मण थे, जो इस्लाम कबूल कर स्यालकोट में बस गए थे.
  • इकबाल ने अपनी अधिकांश रचनाएँ फ़ारसी में की हैं. “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” यह मशहूर गीत इकबाल का ही लिखा हुआ है.
  • इकबाल को अक्सर पाकिस्तान का विचार देने का श्रेय दिया जाता है.