मान बुकर पुरस्कार
« Back to Glossary Index

मान बुकर पुरस्कार (Mann Booker Prize)

  • ब्रिटेन की संस्था बुकर मैकोनल द्वारा 1969 ई. में स्थापित हुआ। 
  • यह पुरस्कार राष्ट्रमण्डल देशों के किसी लेखक को अंग्रेजी भाषा में लिखित अथवा अनुदित उत्कृष्ट रचना हेतु प्रदान किया जाता है।
  • बुकर पुरस्कार प्रति 2 वर्ष में एक बार किसी अंग्रेजी रचनाकार को दिया जाता है।

मान बुकर प्राप्त करने वाले भारतीय मूल के लेखक

लेखक

कृति

वर्ष 

1.वी. एस. नायपॉल

इन ए फ्री स्टेट

1971

2.सलमान रुश्दी

मिडनाइट चिल्ड्रेन

1981

3.अरुधंति  रॉय

द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स

1997

4.किरण देसाई

द इन्हेरिटेन्स ऑफ लॉस

2006

5.अरविंद अदिगा

व्हाइट टाइगर

2008

 

पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize)