- राजधानी – कुआलालंपुर
- मलेशिया (malaysia) की मुद्रा – ‘रिंगिट
- भारत और मलेशिया के द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास, समुद्र लक्ष्मण अभ्यास, तीसरे संस्करण का विशाखापत्तनम के तट पर 28 फरवरी से 2 मार्च, 2024 तक आयोजित ।
- ‘मलेशिया’ मलाया प्रायद्वीप का एक भाग है।
- बोर्नियो द्वीप पर मलेशिया के दो राज्य सरावाक’ और ‘सबाह’ स्थित है।
- ‘किनाबलू’ इस क्षेत्र का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है।
- यहाँ की ‘किन्ता-केलांग’ घाटी में स्थित ‘इपोह’ टिन उत्पादन का प्रमुख केंद्र है।
- ‘गोपेन खान’विश्व की सबसे बड़ी टिन उत्पादक खान है।
- मलेशिया ताड़तेल (Palm oil) का भी एक बड़ा उत्पादक है।
- मलेशिया मस्लिम बाहुल्य देश है ।