- भगत सिंह (Bhagat Singh) – इन्कलाब जिंदाबाद ,साम्राज्यवाद का नाश हो
- भगत सिंह (1907-1931) जन्म 28 सितंबर, 1907 को पंजाब के लायलपुर ज़िले के बंगा में हुआ था. यह जगह अब पाकिस्तान में है. भगत सिंह की दादी ने उनका नाम भागां वाला (अच्छे भाग्य वाला) रखा था. बाद में उन्हें भगत सिंह कहा जाने लगा.
- भगत सिंह ने दिसंबर 1928 में एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी की हत्या में हिस्सा लिया था. इसके बाद ब्रिटिश अधिकारियों पर दो हाई-प्रोफ़ाइल हमलों में शामिल थे. एक हमला स्थानीय पुलिस प्रमुख पर और दूसरा दिल्ली में केंद्रीय विधान सभा पर था.
- भगत सिंह को जॉन सॉन्डर्स और चन्नन सिंह की हत्या का दोषी ठहराया गया और मार्च 1931 में 23 वर्ष की आयु में फाँसी दे दी गई। भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 को राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी दे दी गई थी.
भगत सिंह
« Back to Glossary Index