बांग्लादेश
« Back to Glossary Index
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री – शेख हसीना (5 वीं बार )
  • बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) है।
  • बांग्लादेश की मुद्रा का नाम ‘टाका’ (Bangladeshi Taka) है।
  • विश्व के सबसे बड़े डेल्टा – (गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा) पर स्थित है।
  • बांग्लादेश (Bangladesh ) को ‘नदियों का देश’ कहते हैं
  • बांग्लादेश की प्रमुख नदियों – गंगा-ब्रह्मपुत्र, मेघना,सुरमा 
  • ब्रह्मपुत्र को बांग्लादेश में ‘जमुना’ कहते हैं। 
  • जब जमुना गंगा से मिलती है तब इसका नाम ‘पद्मा’ हो जाता है। 
  • इसी पद्मा नदी से जब मेघना मिलती है तो नाम बदलकर ‘मेघना’ हो जाता है। 
  • बांग्लादेश का ‘कॉक्स बाज़ार’विश्व का सबसे बड़ा बलुई पुलिन (Sandy beach) है। 
  • बांग्लादेश का सबसे बड़ा पत्तन‘चटगाँव’ है। 
  • तटीय क्षेत्रों में सुंदरी नामक वृक्ष पाया जाता है। 
  • बांग्लादेश गुलाबी मोतीजूट उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है। 
  • पर्यटक स्थल – पहाड़पुर स्थित ‘बौद्ध विहार के खंडहर’ ,’सुंदरबन’