बदरुद्दीन तैय्यबजी
« Back to Glossary Index
  • बदरुद्दीन तैय्यबजी (Badruddin Tyabji) : (10 अक्टूबर 1844 – 11 अगस्त 1906) का जन्म बम्बई में हुआ था।
  • तैय्यबजी क़ानून की शिक्षा प्राप्त करने ये इंग्लैंड गए और वहाँ से बैरिस्टर बन लौटे।
  • तैयबजी बॉम्बे उच्च न्यायालय में बैरिस्टर के रूप में प्रैक्टिस करने वाले पहले भारतीय थे.
  • उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीसरे अध्यक्ष /पहले मुस्लिम अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
  • लंदन इंडिया सोसाइटी मार्च 1865 में दादाभाई नौरोजी और डब्ल्यू.सी. के नेतृत्व में लंदन में स्थापित एक भारतीय संगठन था।