• चार्ल्स डार्विन ने साल 1859 में प्राकृतिक वरण का सिद्धांत दिया था. इस सिद्धांत के मुताबिक, जो जनसंख्या किसी पर्यावरण में बेहतर तरीके से फ़िट होती है, प्रकृति उसे चुनती है और वह ज़्यादा समय तक जीवित रहती है.
  • चार्ल्स डार्विन ने अपनी किताब “द ओरिजिन ऑफ़ स्पीशीज़” में इस सिद्धांत को प्रस्तावित किया था