चिपको आंदोलन
      « Back to Glossary Index
      • चिपको आंदोलन हिमालय के उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के चमोली ज़िले के रेनी गांव में 1973 में शुरू हुआ था. तब यह इलाका उत्तर प्रदेश का हिस्सा था.
      • चिपको आंदोलन में, प्रदर्शनकारियों ने पेड़ों को गले लगाकर और अपनी बाहें लपेटकर उन्हें काटने से रोकने की कोशिश की.
      • इस आंदोलन का नेतृत्व सुंदरलाल बहुगुणा ने किया था.