- ग्रह ( Planets): सूर्य की परिक्रमा करते हों
- उनका द्रव्यमान कम-से-कम इतना हो कि अपने गुरुत्वाकर्षण के कारण उसका आकार लगभग गोल हो गया हो
- वह अपने पड़ोसी पिण्डों की कक्षा को नहीं लांघता हो ।
- परम्परागत ग्रहों में छः ग्रह- बुध , शुक्र , पृथ्वी , मंगल , बृहस्पति व शनि
- दो अन्य ग्रहों अरुण (Uranus) व वरुण (Neptune) की खोज दूरबीन ( Telescope) के आविष्कार के पश्चात् हुई ।
- अरुण की खोज – 1781 में, विलियम हर्शल (William Herschel) ने की
- वरुण की खोज – 1846 में जॉन गेले (John Galle) ने की ।
- सूर्य से दूरी के अनुसार : बुध (Mercury), शुक्र (Venus), पृथ्वी (Earth), मंगल (Mars), बृहस्पति (Jupiter), शनि (Saturn), अरुण ( Uranus) व वरुण (Neptune )
- पृथ्वी से दूरी के अनुसार : शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शनि, अरुण व वरुण
- आकार के अनुसार : बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल व बुध
ग्रह
« Back to Glossary Index