• कोलंबिया (Colombia) की राजधानी बोगोटा (Bogotá) है।
  • राष्ट्रपति: गुस्तावो पेट्रो
  • कोलंबिया की मुद्रा का नाम ‘कोलंबियाई पेसो’ (Colombian Peso) है।
  • कोलंबिया, जो दक्षिण अमेरिका में स्थित है, का नाम क्रिस्टोफर कोलंबस से लिया गया है। यह देश एक समय में स्पेनिश उपनिवेश था और यहाँ की राष्ट्रीय भाषा स्पेनिश है।