• 6: C-Carbon (कार्बन) :
  • इलेक्ट्रॉनिक विन्यास – 1s22s22p2
  • इसका संयोजी इलेक्ट्रॉन 4 है।
  • इसकी संयोजकता 4 है ।
  • यह सार्वभौमिक (universal) तत्त्व के नाम से जाना जाता है ।
  • यह सहसंयोजक (Covalent ) बंधन बनाता है ।
  • यह इस्पात (Steel) को कठोर बनाता है।
  • कार्बन द्वारा मजबूत बंधन बनाने का कारण उसका छोटा आकार है।
  • फ्लुरीना में कार्बन परमाणु को फुटबॉल के आकर का व्यवस्थित किया जाता है।
  • कार्बन की CO में संयोजकता 2 तथा CO2 तथा CH4 में 4 है एसीटिलीन (C2H2) में इसकी संयोजकता 4  है