आनंद मोहन बोस
« Back to Glossary Index
  • आनंदमोहन बोस (Anandmohan Bose ) : (23 सितम्बर 1847 – 20 अगस्त 1906) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद, समाज सुधारक, और वकील थे.
  • वह भारत के पहले रैंगलर, ब्रह्म समाज के नेता, और स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी थे.
  • आनंद मोहन बोस का जन्म 23 सितंबर 1847 को बंगाल के मैमनसिंह में हुआ था.
  • उन्होंने 1872 में लंदन में एक इंडियन सोसाइटी का गठन किया.
  • 15 मई, 1878 को, आनंद मोहन ने शिबनाथ शास्त्री, सिब चंद्र देब, उमेश चंद्र दत्ता और अन्य लोगों के साथ साधरण ब्रह्म समाज की स्थापना की. आनंद मोहन साधरण ब्रह्म समाज के पहले अध्यक्ष बने.
  • 1879 में, उन्होंने इस आंदोलन की एक पहल के रूप में सिटी कॉलेज, कलकत्ता की स्थापना की.
  • आनंद मोहन बोस ने इंडियन नेशनल एसोसिएशन की सह-स्थापना की थी. बाद में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बने.