अरुण
« Back to Glossary Index
  •  अरुण (Uranus) :  इस ग्रह की खोज 1781 ई० में सर विलियम हर्शेल (William Herschel) ने की ।
  • अरुण को प्रथम आधुनिक ग्रह कहा जाता है। 
  • सूर्य से दूरी के अनुसार यह सातवां ग्रह है।
  • सूर्य से इसकी दूरी 286 करोड़ 90 लाख किमी० है ।
  • यह आकार में सौर मंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है ।
  • इसका व्यास 52,000 किमी० है ।
  • यह सूर्य की परिक्रमा करने में 84 वर्ष लगाता है ।
  • अपने धुरी के लम्ब के साथ 90° झुके रहने के कारण यह एकमात्र ऐसा ग्रह है जो एक ध्रुव से दूसरे ध्रुव तक अपनी परिक्रमा कक्ष में सूर्य के सामने रहता है और पहियों की तरह घूमता है। इसीलिए इसे लेटा हुआ ग्रह कहा जाता है ।
  • यह अपने अक्ष या धुरी पर 10.8 घंटा में एक चक्कर लगाता है ।
  • इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 14.5 गुना है ।
  • इसका घनत्व 1.21 ग्राम प्रति घन सेमी० है ।
  • इस ग्रह पर ठोस धरातल का अभाव है।
  • इसके सतह का तापमान -197°C है । 
  • इसमें मिथेन गैस की प्रधानता है जिसके कारण दूरबीन से देखने पर यह हरे रंग का नजर आता है ।
  • शनि की भाँति इस ग्रह के चारों और धुंधले वलय (rings) हैं। वलय की संख्या 9 है।
  • इस ग्रह के 27 उपग्रह हैं जिनमें ऐरियल, अम्ब्रियल, टिटेनिया, ओबेरोन, मिराण्डा आदि प्रमुख हैं ।