UPSC/SSC/BPSC/BSSC/UPPSC/RAILWAY/RRB/JPSC/JSSC/RAS/SARKARI LIBRARY
भारत की भू-आकृतिक प्रदेश Geographical Region of India
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
[MPPSC 2015]
Q. उत्तर-पश्चिम में स्थित पर्वत है
(a) अरावली
(b) विन्ध्याचल
(c) हिन्दूकुश
(d) सतपुड़ा
Q. दुनियो की सबसे ऊँची चोटी ‘माउण्ट ऐवरेस्ट’ का नेपाल में एक लोकप्रिय नाम क्या है?
(a) महालँगूर
(b) सागरमाथा
(c) चोमोलंगमा
(d) खुमबुत्से.
[SSC 2017]
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा भौगोलिक रूप से ग्रेट निकोबार के सबसे निकट है?
(a) सुमात्रा
(b) बोर्नियो
(c) जावा
(d) श्रीलंका
IAS, 2017
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत में हिमालय केवल पाँच राज्यों में फैला हुआ है।
2. पश्चिमी घाट केवल पाँच राज्यों में फैले हुए हैं।
3. पुलिकट झील केवल दो राज्यों में फैली हुई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
IAS, 2017
Q. ‘कयाल’ क्या है?
(a) तराई मैदान
(b) गंगा डेल्टा
(c) दक्कन पठार की रेगुड़
(d) केरल के लैगून
MPPSC, 2017
Q. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
पर्वत दर्रा – राज्य
(a) शिपकी ला – हिमाचल प्रदेश
(b) बामडीला -अरुणाचल प्रदेश
(c) नाथु ला- मेघालय
(d) जोजिला – जम्मू एवं कश्मीर
UPPSC (Pre), 2017
Q.नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है।
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) उत्तराखंड
UPPSC (Pre), 2016
Q. निम्नलिखित दरों में से किस से होकर लेह जाने का रास्ता है?
(a) जोजिला
(b) शिपकी ला
(c) चुंबी घाटी
(d) बनिहाल
UPPSC (Pre), 2016
Q. निम्नलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिये:
1. महादेव पर्वत श्रृंखला
2. मैकाल पर्वत श्रृंखला
3. छोटानागपुर पठार
4. खासी की पहाड़ियाँ
उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बताइयेः
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 3, 2, 4
JPSC, 2016
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? RAS, 2016
Q.यदि हिमालय पर्वत-श्रेणियाँ नहीं होती तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता?
1. देश के अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता।
2. सिंधु-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता।
3. मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 IAS, 2010
Q. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनियेः
Q. जब आप हिमालय की यात्रा करेंगे, तो आप निम्नलिखित को देखेंगे
1. गहरे खड्ड
2. U घुमाव वाले नदी मार्ग
3. समानांतर पर्वत श्रेणियाँ
4. भूस्खलन के लिये उत्तरदायी तीव्र ढाल प्रवणता
उपर्युक्त में से कौन-से हिमालय के तरुण वलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के साक्ष्य कहे जा सकते हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
IAS, 2012
Q.निम्नलिखित में से उत्तर दिशा की ओर के क्रम वाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) ज़ास्कर पर्वत श्रेणी, पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी
(b) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी
(c) काराकोरम पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, पीरपंजाल पर्वत श्रेणी,
(d) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी
RAS/RTS, 2013
Q. निम्नलिखित समूहों में कौन-सा पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत शिखरों का सही क्रम है?
(a) एवरेस्ट, कंचनजंगा, अन्नपूर्णा, धौलागिरी
(b) कंचनजंगा, एवरेस्ट, अन्नपूर्णा, धौलागिरी
(c) कंचनजंगा, धौलागिरी, अन्नपूर्णा, एवरेस्ट
(d) एवरेस्ट, कंचनजंगा, धौलागिरी, अन्नपूर्णा
UKPSC, 2012
Q.जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ अवस्थित हैं?
(a) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(b) कार्डमम पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(d) शेवरॉय पहाड़ियाँ
43 BPSC, 1999; IAS, 2008
Q.भारत की निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है?
(a) अरावली
(b) सतपुड़ा
(c) अजंता
(d) सह्याद्रि
IAS, 1995; MPPSC, 2017
Q.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये:
पहाड़ियाँ क्षेत्र
1. कार्डमम पहाड़ियाँ – कोरोमंडल तट
2. कैमूर पहाड़ियाँ – कोंकण तट
3. महादेव पहाड़ियाँ – मध्य भारत
4. मिकिर पहाड़ियाँ – पूर्वोत्तर भारत
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4
IAS, 2014
Q. हिमालय की रचना समानांतर वलय श्रेणियों से हुई है जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) निम्न हिमालय
(c) वृहद् हिमालय श्रेणी
(d) धौलाधर श्रेणी
IAS, 1994
Q. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) नाथू ला – अरुणाचल प्रदेश
(b) लिपूलेख – उत्तराखंड
(c) रोहतांग – हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट – केरल
UPUDA/LDA (Pre), 2010; UPPSC, 2013 UP Lower Sub (Pre), 2013
Q.एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर
(a) पणजी है
(b) रामेश्वरम है
(c) पोर्ट ब्लेयर है
(d) मुंबई है
RAS/RTS, 1993
Q. ‘पाट’ अंचल (Pat Region) अवस्थित है
(a) बिहार में
(b) झारखंड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) मेघालय में
44 BPSC, 2000
Q. नंदा देवी शिखर स्थित है
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) उत्तराखंड में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) सिक्किम में
MPPSC, 2013
Q. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
(a) गासाई थान
(b) कामेत
(c) नंदा देवी
(d) त्रिशूल
UPPSC (Mains), 2005
Q. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) भौमिकीय दृष्टि से प्रायद्वीप क्षेत्र भारत का सबसे प्राचीन भाग है।
(b) हिमालय विश्व में सबसे नवीन वलित पर्वतों को प्रदर्शित करता है।
(c) भारत के पश्चिमी समुद्र तट का निर्माण नदियों की जमाव क्रिया द्वारा हुआ है।
(d) भारत में गोंडवाना शिलाओं में कोयले का वृहत्तम भंडार है।
UP Lower Sub. (Pre), 2004
Q.उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है”.
(a) तराई
(b) दून
(c) खादर
(d) भाबर
UPPSC (Pre), 2007
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है?
(a) विंध्यन
(b) कुडप्पा
(c) धारवाड़
(d) गोंडवाना
UPPSC (Pre), 2016
Q.पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन का ऊँचाई मान पश्चिमी हिमालय से होता है
(a) अधिक
(b) कम
(c) वैसा ही
(d) असंबंधित परिवर्ती
UPPSC (Mains), 2005
Q. उत्तर से शुरू कर दक्षिण की ओर नीचे दी गई पहाड़ियों का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) नल्लामलाई पहाड़ियाँ-नीलगिरी पहाड़ियाँ-जवादी पहाड़ियाँ अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(b) अन्नामलाई पहाड़ियाँ-जवादी पहाड़ियाँ-नीलगिरी पहाड़ियाँ नल्लामलाई पहाड़ियाँ
(c)नल्लामलाई पहाड़ियाँ-जवादी पहाड़ियाँ-नीलगिरी पहाड़ियाँ अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(d) अन्नामलाई पहाड़ियाँ-नीलगिरी पहाड़ियाँ-जवादी पहाड़ियाँनल्लामलाई पहाड़ियाँ
IAS, 2005
Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिये:
1. मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन नल्लामलाई श्रेणी में है।
2. मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन के निकट पथरक्कडावु जलविद्युत परियोजना बनाने का प्रस्ताव है।
3. कुंती नदी मौन घाटी (साइलेंट वैली) के वर्षा-प्रचुर वनों से उद्भूत होती है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
IAS, 2005
Q.गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन-से राज्य में अवस्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
IAS, 2007
Q.कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है
(a) कच्छ की खाड़ी में
(b) खम्भात की खाड़ी में
(c) कच्छ के लिटिल रन में
(d) कच्छ के रन में
UPPSC (Mains), 2011; UPPSC (Spl.) (Pre), 2008
Q. भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है
(a) माजुली
(b) अंडमान
(c) लक्षद्वीप
(d) सालसेट
UPPSC (Mains), 2016
Q. निम्न में से कौन-सा द्वीप भारतीय तट रेखा के सुदूरवर्ती द्वीप की श्रेणी में आता है?
(a) भटकल
(b) अरनाला
(c) मिनीकॉय
(d) हैनरी
UPUDA/LDA (Pre), 2013
Q. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक ‘दश अंश जलमार्ग’ द्वारा आपस में पृथक किया जाता है।
(a) अंडमान एवं निकोबार
(b) निकोबार एवं सुमात्रा
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जावा
IAS, 2014
Q. भारत के निम्न तटों में से कौन कृष्णा डेल्टा एवं केप कॉमोरिन के मध्य स्थित है?
(a) कोरोमंडल तट
(b) उत्तरी सरकार
(c) मालाबार तट
(d) कोंकण तट
UPPSC (Pre 2015)
Q. निम्न में से कौन-सा विशालतम हिमनद है?
(a) सासाइनी
(b) गंगोत्री
(c) जेमू
(d) सियाचिन
UPPSC (Pre), 2017
Q. आर्यो ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था?
(a) खैबर
(b) बोलन
(c) काराकोरम
(d) शिपकी
Q. हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है
(a) शिपकी ला
(b) जोजिला
(c) नाथुला
(d) जेलेप्ला
Q. ‘जवाहर सुरंग’ नाम किस प्राकृतिक पर्वतीय दर्रे को दिया गया है ?
(a) पीरपंजाल दर्रा
(b) बुन्दिल पीर दर्रा
(c) बनिहाल दर्रा
(d) शिपकी ला दर्रा
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?
(a) थाल घाट
(b) भोर घाट
(c) पाल घाट
(d) पीपली घाट
Q. पीपली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है ?
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) विन्ध्याचल श्रेणी
(d) अरावली
Q.जोजिला दर्रा जोड़ता है
(a) श्रीनगर और लेह को
(b) कलिम्पोंग और ल्हासा को
(c) चम्बा और स्पीति को
(d) अरुणाचल प्रदेश और ल्हासा का
Q. पाल घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों को जोड़ता है ?
(a) केरल-तमिलनाडु
(b) कर्नाटक-तमिलनाडु
(c) आन्ध्र प्रदेश तमिलनाडु
(d) कर्नाटक केरल
Q. तुजू दर्रा भारत को किस देश से जोड़ता है ?
(a) चीन
(b) म्यान्मार
(c) नेपाल
(d) भूटान
Q. नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तराखंड
(b) हि. प्र.
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर
Q.बोम-डि-ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Q.जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम
Q. निम्नलिखित में कौन-सा दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित है ?
(a) माना दर्रा एवं नीति दर्रा
(b) नाथूला एवं जैलेप्ला दर्रा
(c) शिपकी ला एवं यांग्याप दर्रा
(d) बुर्जिल एवं जोजिला दर्रा
Q. जम्मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरता है ?
(a) जोजिला
(b) बुर्जिल
(c) बनिहाल
(d) पीरपंजाल
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
Q. सुप्रसिद्ध ‘कैलाश मानसरोवर’ यात्रा गजरती है
(a) नीति दर्रे से
(b) लिपुलेख दर्रे से
(c) लाम्पिया धुरा दर्रे से न
(d) बाड़ाहोती दर्रे से
[UKPCS 2016]
Q. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) लिपुलेख–उत्तराखण्ड
(b) नाथुला-अरुणाचल प्रदेश
(c) रोहताग-हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट–केरल
[UPPCS 2014]
Q. टौगुप दर्रा भारत को किस देश के साथ जोड़ने वाला पर्वतीय मार्ग है ?
(a) अफगानिस्तान
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) म्यान्मार
[NDA/NA 2014]
Q. खैबर का दर्रा कहाँ है ?
(a) भूटान
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
[SSC 2002]
Q. पाल घाट निम्नलिखित में से किनके मध्य स्थित है ?
(a) नीलगिरि और कार्डामोम पहाड़ियां
(b) नीलगिरि और अन्नामलाई पहाड़ियां
(c) अन्नामलाई और कार्डामोम पहाड़ियां
(d) कार्डामोम पहाड़ियां और पालिनी पहाड़ियाँण
[RAS/RTS 2013]
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है?
(a) बारा ला
(b) पाचा ला
(c) शिपकी ला
(d) जैलेप्ला
Q. बुर्जिल तथा जोजिला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
Q.सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से , सही उत्तर चुनिए
[UPPCS 2016]
Q. निम्नलिखित दरों में से किससे होकर लेह जाने का रास्ता है ?
(a) जोजिला
(b) शिपकी ला
(c) चुम्बी घाटी
(d) बनिहाल
[UPPCS 2016; SSC 2016]
Q.भारत की उत्तरी सीमा पर स्थित पर्वत है
(a) अरावली
(b) हिमालय
(c) नीलगिरि
(d) मैकाल
Q. हिमालय पर्वत एक मुख्य प्रकार है
(a) ज्वालामुखी पर्वत का
(b) वलित पर्वत का
(c) ब्लॉक पर्वत का
(d) अवशिष्ट पर्वत का
Q. भारत में सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन-सी है ?
(a) गॉडविन ऑस्टिन
(b) कामेट
(c) नंदाकोटा
(d) नंदादेवी
[SSC 2013]
Q.भारत में हिमालय की सर्वाच्च पर्वत चोटी है
(a) नन्दा देवी
(b) नंगा पर्वत
(c) कंचनजंगा
(d) धौलागिरि
Q. भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है?
(a) सहयाद्रि
(b) अरावली
(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा
Q. निम्नलिखित में से कौन भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?
(a) एवरेस्ट
(b) नंगा पर्वत
(c) नन्दा देवी
(d) कंचनजंगा
[BPSC 1998]
Q. निम्नलिखित में कौन-सी हिमालय की पर्वत चोटी असम राज्य में स्थित है ?
(a) नन्दा देवी
(b) नाम्चाबारवे
(c) धौलागिरि
(d) कंचनजंगा
Q. हिमालय की उत्पत्ति किस भू-सन्नति से हुई है?
(a) टेथीज
(b) इण्डोब्रह्मा
(c) शिवालिक
(d) गोदावरी
Q. हिमालय का पाद प्रदेश निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(a) ट्रान्स हिमालय
(b) महान् हिमालय
(c) पीरपंजाल
(d) शिवालिक
[BPSC 1999]
Q. नंदादेवी स्थित है
(a) हिमाचल प्र.
(b) उत्तराखण्ड
(c) नेपाल
(d) सिक्किम
UPSC 2013]
Q. बद्रीनाथ अवस्थित है
(a) कुमाऊँ हिमालय में
(b) मध्य हिमालय में
(c) हिमाद्री में
(d) ट्रांस हिमालय में
[UPPCS 2015]
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए।
Q. हिमालय में हिम रेखा (Snow line) निम्न के बीच होती है
(a) 5400 से 6000 मी० पूर्व में
(b) 4000 से 5800 मी० पश्चिम में
(c) 4500 से 6000 मी० पूर्व में
(d) 4500 से 6000 मी० पश्चिम में
[BPSC 1994]
Q. निम्न में से कौन-सी पर्वत चोटी संसार की दूसरी सर्वोच्च पर्वत चोटी है ?
(a) गाडविन आस्टिन
(b) कंचनजंगा
(c) नन्दादेवी
(d) नंगा पर्वत
Q. काराकोरम पर्वत श्रेणी का पूर्व नाम है
(a) K-2 श्रेणी
(b) कृष्णागिरि
(c) सागरमाथा
(d) राकापोशी
Q. हिमालय श्रेणी क्षेत्र में मिलने वाली संकीर्ण तथा अनुदैर्ध्य (लम्बी) घाटियों को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) दून
(b) चोस
(c) दुआर
(d) मर्ग
Q. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदानों को जम्मू-कश्मीर में क्या कहा जाता है?
(a) मर्ग
(b) बुग्याल
(c) पयार
(d) दुआर
Q. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदानों को उत्तराखण्ड में क्या कहा जाता है ?
(a) दून
(b) मर्ग
(c) चोस
(d) बुग्याल एवं पयार
Q. सतलज एवं काली नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है ?
(a) पंजाब हिमालय
(b) कुमायूं हिमालय
(c) नेपाल हिमालय
(d) असम हिमालय
Q. काली एवं तिस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
(a) पंजाब हिमालय
(b) नेपाल हिमालय
(c) असम हिमालय
(d) कुमायूं हिमालय
Q. किस हिमालय चोटी को सागरमाथा कहते हैं ?
(a) नंगा पर्वत
(b) धौलागिरि
(c) माउण्ट एवरेस्ट
(d) कंचनजंघा
(SSC 2013]
Q. एडमण्ड हिलेरी तथा तेनजिंग नोर्गे द्वारा विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउण्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले किस वर्ष विजय प्राप्त की गई ?
(a) 1898 ई० में
(b) 1953 ई० में
(c) 1957 ई० में
(d) 1969 ई० में
Q. नन्दा देवी चोटी है
(a) असम हिमालय का भाग
(b) कुमायूं हिमालय का भाग
(c) नेपाल हिमालय का भाग
(d) पजाब हिमालय का भाग
[IAS 2003]
Q. हिमालय पर्वत की एक श्रेणी अराकानयोमा कहाँ स्थित है?
(a) बलचिस्तान
(b) म्यान्मार
(c) नेपाल
(d) थाईलैंड
[IAS 1995]
Q. जम्मू-कश्मीर में स्थित निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों का पूर्व से पश्चिम की ओर क्रम होगा
1 जास्कर श्रेणी 2. पीरपंजाल श्रेणी 3. काराकोरम श्रेणी 4. लद्दाख श्रेणी
(a) 4, 3, 1, 2
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 2, 3, 4
[IAS 1995]
Q. भारत की सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) गाडविन आस्टिन
(b) कंचनजंगा
(c) नन्दा देवी
(d) एवरेस्ट
[UPPCS 1990, RAS/RTS 1994-95]
Q. कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है
(a) धौलाधर तथा पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
[SSC 2011]
Q. उत्तराखंड का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) कामेत
(d) नन्दादेवी
[Utt. PCS 2002]
Q.शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ
(a) इयोजोइक
(b) पैल्योजोइक
(c) मेसोजोइक
(d) सेनोजोइक
[BPSC 1998]
Q. हिमालय का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) असम
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) हि० प्र०
Q. निम्नलिखित में से सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) हिमालय
(b) अरावली
(c) विन्ध्य
(d) सतपुड़ा
[UPPCS 1991, MPPSC 1993, 1995, 2009]
Q. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है ?
(a) अरावली
(b) सतपुड़ा
(c) अजन्ता
(d) सह्यादि
Q. भारत में सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला कौन-सी है?
(a) विन्ध्याचल
(b) सतपुड़ा
(c) अरावली
(d) नीलगिरि
Q. अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है ?
(a) गुरुशिखर
(b) सेर
(c) दोदाबेट्टा
(d) अमरकंटक
Q. पश्चिमी घाट क्या है ?
(a) एक अवशिष्ट पर्वत
(b) एक मोड़दार पर्वत
(c) एक भ्रंश कगार
(d) एक ज्वालामुखी पर्वत
[MPPSC 2009]
Q. निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को ‘सह्यादि’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) सतपुड़ा
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) अरावली
Q. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है
(a) अनाइमुडी
(b) डोडाबेट्टा
(c) महेन्धगरि
(d) नीलगिरि ,
[SSC 2013]
Q. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का सम्मिलन स्थल है
(a) पालनी पहाड़ी
(b) नीलगिरि पहाड़ी
(c) अन्नामलाई पहाड़ी
(d) शेवराय पहाड़ी
[RRB 2004, BPSC 1999]
Q. भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित पहाड़ियाँ निम्न में से कौन-सी है ?
(a) नीलगिरि
(b) कार्डमम
(c) पालनी
(d) अन्नामलाई
Q. पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है
(a) पंचमढ़ी
(b) महेन्द्रगिरि
(c) दोदाबेट्टा
(d) अनामुदी
Q. कार्डेमम पहाड़ी कहाँ अवस्थित है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
Q.. गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है ?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Q. गारो, खासी और जयन्तिया पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित है ?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) असम
Q. दक्षिण भारत में सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है ?
(a) अनाईमुडी
(b) डोडाबेट्टा
(c) महेन्द्रगिरि
(d) धूपगढ़
[SSC 2015]
Q. भारत एवं म्यान्मार के बीच सीमा निर्धारण करने वाली तीन पर्वत श्रेणियाँ हैं
(a) खासी, पटकोई तथा अराकानयोमा
(b) अल्टाई पर्वत श्रृंखला
(c) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(d) इनमे से कोई नहीं
[SSC 1998]
Q. निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1. महादेव पहाडियाँ 2. सह्याद्रि पर्वत 3. सतपुड़ा पर्वत
उपर्युक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 1, 3
(c) 1, 3,2
(d) 2, 3.1
[IAS 2004]
Q. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है
(a) धूपगढ़
(b) पंचमढ़ी
(c) पारसनाथ
(d) महाबलेश्वर
Q. धूपगढ़ चोटी स्थित है
(a) मैकाल रेंज में
(b) सतपुड़ा रेंज में
(c) विन्ध्य रेंज में
(d) इनमें से किसी में नहीं
[MPPSC 2015]
Q.अरावली श्रेणियाँ किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश
[UPPCS 2014]
Q. नन्दा देवी शिखर स्थित है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) नेपाल
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) सिक्किम में
[MPPSC 2014]
Q. हिमालय की ऊँची चोटी कंचनजंगा कहाँ स्थित है ?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) नेपाल
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
[MPPSC 2014]
Q. K-2 के बाद भारत में निम्नलिखित में से कौन द्वितीय सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?
(a) कामेत
(b) नंदादेवी
(c) कंचनजंगा
(d) शूडू थेम्पा
। [UPPCS 2015]
Q.. हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?
(a) 8200 मीटर
(b) 8850 मीटर
(c) 8500 मीटर
(d) 9000 मीटर
[RRB 2002]
Q. कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है ?
(a) पालनी
(b) नीलगिरि
(c) विन्ध्याचल
(d) अरावली
[RRB 2002]
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
[MPPSC 2015]
Q. उत्तर-पश्चिम में स्थित पर्वत है
(a) अरावली
(b) विन्ध्याचल
(c) हिन्दूकुश
(d) सतपुड़ा
Q. दुनियो की सबसे ऊँची चोटी ‘माउण्ट ऐवरेस्ट’ का नेपाल में एक लोकप्रिय नाम क्या है?
(a) महालँगूर
(b) सागरमाथा
(c) चोमोलंगमा
(d) खुमबुत्से.
[SSC 2017]
Q. गुरुशिखर चोटी किस राज्य में स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Q. शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
[IAS 2007]
Q. जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहाँ निम्नलिखित में से कौन-सा पहाड़ियाँ स्थित हैं?
(a) अन्नामलई पहाड़ियाँ
(b) का मम पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(d) शेवराय पहाड़ियाँ
[IAS 2008]
Q. नर्मदा एवं तापी नदियों के मध्य स्थित है
(a) अरावली पहाड़ियाँ
(b) सतपुड़ा पहाड़ियाँ
(c) राजमहल पहाड़ियाँ
(d) विन्ध्य पर्वत
[UPPCS 2007]
Q. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी है?
(a) सौडिल पीक
(b) माउण्ट थुइल्लर ला
(c) काराकोरम
(d) माउण्ट कोयल
[UPPCS 2009]
Q.कौन-से पर्वत हिमालय श्रृंखला का अंग नहीं है?
(a) अरावली
(b) कुनुलुन
(c) काराकोरम
(d) हिन्दुकुश
[SSC 2013]
Q. हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन-सी है?
(a) नामचाबारवा
(b) अन्नपूर्णा
(c) कंचनजंगा
(d) एवरेस्ट
[SSC2014]
Q. हिमालय पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस राज्य का हिसा नहीं है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
[MPPSC 2012]