Maths Test Series 8

Maths Test Series 8

Report a question

You cannot submit an empty report. Please add some details.
/25

1. 6 वर्ष पहले ,रवी, मोहन और गोविंद की आयु का औसत 32 वर्ष था।  यदि श्याम अब उनके साथ जुड़ जाता है, तो उन चारों की आयु का औसत 36 वर्ष होगा।  श्याम की वर्तमान आयु ज्ञात करें ?

2. एक शंक्वाकर टैंट जो कपड़े से बनाया गया है उसका आयतन 1232 मी3 है तथा आधार का क्षेत्रफल 154 मी2 है। अगर कपड़े की चौड़ाई 2 मी है तो टैंट बनाने के लिए कितने लंबे कपड़े की जरूरत होगी ।

3. दो समान बेलनाकार जगों की ऊँचाई क्रमशः 5 सेमी और 8 सेमी है। यदि छोटे जग की क्षमता 64 सेमी3 है, तो बड़े जग की क्षमता (2 दशमलव स्थानों तक, सेमी में ) क्या है? SSC MTS 18/10/2021

4. त्रिज्या 2.5 सेमी ( प्रत्येक ) वाले दो वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी 13 सेमी है। एक अनुप्रस्थ उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा ( transverse common tangent) की लंबाई ज्ञात करें।

5. किसी विद्यार्थी को 4 विषयों में औसत 75 अंक प्राप्त होते हैं। यदि उसे 5वें विषय में कुल 80 अंक प्राप्त होते हों, तो नया औसत क्या है?

6. एक छात्र ने कुल प्रश्नों में से ⅔ का उत्तर दिया। 60% सही । उसे शेष प्रश्नों का कितने प्रतिशत सही उत्तर देना चाहिए ताकि वह परीक्षा में 70%अंक प्राप्त कर सके।

7. एक आदमी ने एक बैंक में ₹1850, 7% वार्षिक ब्याज की दर से और दूसरे बैंक में ₹2150, 9% वार्षिक ब्याज की दर से निवेशित किया। पूरी धनराशि के लिए ब्याज दर क्या होगी?

8. Q.14, 36, 20, 54 में प्रत्यक पद में से कम-से-कम क्या घटाया जाए किय संख्याएँ समानुपाती हो जाए?

9. A, B तथा C मिलकर प्रतिदिन 150 रुपये कमाते हैं जबकि A और C मिलकर प्रतिदिन 94 रुपये तथा B और C मिलकर प्रतिदिन 76 रुपये कमाते हैं, तो C प्रतिदिन कितने रुपये कमाता है?

10. यदि a: b = 2:3, b: c = 4:5 , c : d = 6 : 7 है, तो a: b: c: d का मान ज्ञात कीजिए ।

11. दाल की कीमत 20% बढ़ जाती है। एक व्यक्ति ने शुरू में 60 किलो दाल खरीदी। उसी राशि में अब वह कितने किलो दाल खरीदेगा?

12. आदित्य अपने निजी संग्रह से कलाई घड़ियाँ 12600 रुपये में बेचता है। पहली घड़ी में उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी बार उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए । SSC CGL 12.04.2022 (Evening)

13. एक निश्चित धनराशि 4 वर्षों में अपने का 512/162 गुना हो जाता है। यदि चक्रवर्ती ब्याज वार्षिक संयोजित हो तो ब्याज दर ज्ञात कीजिए ?

14. A और B मिलकर एक काम को 18 दिनों में पूरा कर सकते हैं, B और C मिलकर उसी काम को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं, और A और C मिलकर इसे 36 दिनों में पूरा कर सकते हैं। A, B और C तीनों मिलकर इस काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

15. एक नियमित पिरामिड (pyramid) का एक वर्गाकार आधार है । पिरामिड की ऊंचाई 22 सेमी और आधार की भुजा 14 सेमी है। पिरामिड का आयतन एक गोले के आयतन के बराबर है। गोले की त्रिज्या (सेमी में ) क्या है ?

16. 5 वस्तुएँ खरीदने पर 3 वस्तुएँ मुफ्त मिलती है, छूट % पता लगाएं।

17. एक धनराशि पर साधारण ब्याज की दर पहले 4 वर्षों के लिए 5% प्रति वर्ष तथा अगले 3 वर्षों के लिए 8% प्रतिवर्ष एवं 7 वर्षों के बाद की अवधि के लिए 10% प्रतिवर्ष है। यदि इस राशि पर 10 वर्षों में उपाजिर्तत साधारण ब्याज ₹ 1,850 है, तो यह राशि कितनी है ? SSC CGL 6/03/ 2020 (Evening)

18.

19. दो कक्षाओं M तथा N के औसत अंक क्रमश: 25 तथा 40 है और प्राप्त समग्र औसत 30 है। कक्षा M तथा N के छात्रों का अनुपात है :SSC MTS 9 August 2019 (Evening)

20. घनाकार कमरे के आंतरिक माप की लंबाई 12 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और ऊचाई 10 मीटर है। कमरे की सभी चार दीवारों और कमरे की छत को भी सफेद करने की कुल लागत ( रू में ) क्या होगी यदि सफेदी की लागत प्रति मी' रू 25 है: CPO-2019 24-11-2020 (Evening shifts)

21. Q. 5 और 13 के बीच की सम संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक क्या होगा ?

22. एक व्यक्ति दिल्ली से आगरा गया। उसने कुछ दूरी बस से और शेष दूरी ट्रेन से तय की। उसने पूरी दूरी तय की जो कि 6 घंटे में 360 किमी है। बस की औसत गति 48 किमी / घंटा और ट्रेन की औसत गति 120 किमी / घंटा है। ट्रेन द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए ।

23. एक विक्रेता 2 घड़ियाँ 8% और 15% छूट पर बेचता है। दोनों वस्तुओं का कुल अंकित मूल्य ₹2100 है। यदि कुल छूट 12% है, तो दोनों वस्तुओं के अंकित मूल्य के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए । CGL Tier II (2019)

24. एक आयताकार खेत 40 मीटर लम्बा व 14 मीटर चौड़ा है। इसके एक किनारे पर 12 मीटर लम्बा, 6 मीटर चौड़ा व 5 मीटर गहरा गड्ढा खोदा गया व उससे निकली मिट्टी को पूरे खेत में फैला दिया। उस मिट्टी के कारण खेत का स्तर कितना ऊपर उठेगा ?

25. किसी क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 2 माह बढ़ जाती है, जब टीम के दो खिलाड़ियों जिनकी आयु 18 वर्ष तथा 20 वर्ष है, को दो अन्य खिलाड़ियों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है। नये खिलाड़ियों की औसत आयु है

Your score is