78.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-5)
1. झारखण्ड में किस जनजाति का युवागृह, गितिओरा के नाम से जाना जाता है?
(A) गोंड
(B) कड़िया
(C) मुण्डा
(D) भुमईया
2. बैद्यनाथ मंदिर भारत में …..शक्तिपीठों में से एक है।
(A) 12
(B) 21
(C) 51
(D) 4
3. कर्क रेखा झारखण्ड में कहाँ से होकर गुजरती है?
(A) रामगढ़
(B) राँची
(C) हजारीबाग
(D) पलामू
4. झारखण्ड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित है?
(A) कोनार
(B) बराकर
(C) स्वर्णरेखा
(D) दामोदर
5. झारखण्ड में वर्तमान में कितने नगर हैं?
(A) 140
(B) 152
(C) 142
(D) 1550
6. हिमालय क्षेत्र के पशु निम्न में से कहाँ पाए गए हैं?
(A) पारसनाथ पहाड़
(B) पोरहाट पहाड़ी
(C) राजमहल पहाड़ी
(D) इनमें से कोई भी नहीं
7. झारखण्ड का राजकीय फूल है:
(A) पलाश
(B) सूरजमुखी
(C) कमल
(D) गेंदे का फूल
8. लांसनायक अल्बर्ट एक्का को ……..से सम्मानित किया गया था?
(A) परमवीर चक्र
(B) वीर चक्र
(C) अशोक चक्र
(D) कीर्ति चक्र
9. …………. उत्पादन करने वाला झारखण्ड भारत – का एकमात्र राज्य है।
(A) यूरेनियम, कोकिंग कोल
(B) लौह अयस्क, एल्युमिना
(C) बॉक्साइट, संगमरमर
(D) अभ्रक, कोयला
10. अमानत नदी निकलती है:
(A) हजारीबाग पठार से
(B) पारसनाथ पहाड़ी से
(C) सिमलीपाल से
(D) त्रिकुट पहाड़ी से
11. झारखण्ड की खेल राजधानी कौन है?
(A) धनबाद
(B) राँची
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर
12. ललिता प्रसाद विद्यार्थी द्वारा दिए गए वर्गीकरण के अनुसार कौन-सी जनजाति सामान्य कारीगर प्रकार के हैं?
(A) महली, लोहरा, करमाली
(B) मुण्डा, संथाल
(C) उरांव, खड़िया
13. उरांव जनजातियाँ खुद को “कुडुख” कहते हैं जिसका मतलब है:
(A) भक्त
(B) योद्धा
(C) बहादुर
(D) मानव
14. निम्नलिखित में से कौन तीरंदाज नहीं है?
(A) पूर्णिमा महतो
(B) झानु हांसदा
(C) दीपिका कुमारी
(D) अरुणा मिश्रा
15. जैनियों के 23वें तीर्थंकर पारसनाथ ने ……. जिले में शिखरजी पर मोक्ष प्राप्त किया।
(A) गिरिडीह
(B) कोडरमा
(C) धनबाद
(D) हजारीबाग
16. जावा त्योहार इसकी उम्मीद में मनाया जाता है
(A) अच्छी उर्वरता और बेहतर गृहस्थी
(B) धन
(C) शक्ति
(D) अच्छा पति
17. झारखण्ड राज्य में रजरप्पा किस नदी पर स्थित है?
(A) दामोदर और भेड़ा
(B) जोन्हो एवं रारू
(C) कारो
(D) अजय
18. ….उत्पादन करने वाला झारखण्ड भारत का एकमात्र राज्य है।
(A) बॉक्साइट
(B) कच्चा लोहा
(C) यूरेनियम
(D) अभ्रक
19. झारखण्ड से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
20. झारखण्ड में आदिवासियों की समस्या के निराकरण के लिए राज्य में किस संस्था का गठन किया गया था?
(A) कुकुटलाड
(B) आदिवासी संघ
(C) पंचायत
(D) ग्राम संघ
21. राज्य के किस जिले में शताब्दी स्टेडियम स्थित है?
(A) जमशेदपुर
(B) राँची
(C) धनबाद
(D) इनमें से कोई भी नहीं
22. भारत के किस राज्य में “मुख्यमंत्री जन-वन योजना” (वृक्षारोपण) शुरू की गई है, जिसके तहत किसानों को पौधों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है?
(A) झारखण्ड
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल
23. झारखण्ड राज्य में झूमर गीत किस अवसर पर गाया जाता है?
(A) पूजा के अवसर पर
(B) पर्व त्योहार के अवसर पर
(C) विवाह के अवसर पर
(D) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
24. झारखण्ड में “धुबिया” किसको कहा जाता है?
(A) विवाह
(B) चित्रकारी
(C) गीत
(D) नृत्य
25. कौन-से स्वतंत्र उम्मीदवार झारखण्ड के मुख्यमंत्री रहे हैं?
(A) हेमंत सोरने
(B) अर्जुन मुण्डा
(C) शिबू सोरेन
(D) मधु कोड़ा
26. राँची में जगन्नाथ मंदिर कब बनाया गया था?
(A) 1725
(B) 1691
(C) 1746
(D) 1842
27. पीटीजी डाकिया योजना का मकसद प्रदान करना है
(A) पीटीजी को मुफ्त चावल
(B) पीटीजी को मुफ्त दवाएँ
(C) पीटीजी को मुफ्त बीज
(D) पीटीजी को मुफ्त उर्वरक
28. बाल्को की स्थापना हुई थी:
(A) 1913 में
(B) 1948 में
(C) 1923 में
(D) 1909 में
29. छोटानागपुर पठार में कौन-सी मिट्टी प्रमुख है?
(A) काली मिट्टी
(B) खारी मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
30. त्योहारों के निम्नलिखित समूह में से कौन-सा आदिवासी समूहों के बीच मनाया जाता है?
(A) सरहुल, कन्ना, धागु, मोध
(B) करमा, खलती, लोहड़ी, बाहा
(C) सोहराई, चतुर्थी, पोंगल, सरहुल
(D) माघे, पोंगल, होली, सरहुल
31. राजमहल पहाड़ियों में निम्न में से कौन-सी | मिट्टी अधिकतम मात्रा में पाई जाती है?
(A) काली मिट्टी
(B) लैटेराईट मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
32. आदिवासी गांव में हॉकर का काम क्या है:
(A) जानवर को चराने के लिए
(B) सूचना के प्रचार के लिए
(C) बंधुआ मजदूर
(D) इनमें से कोई भी नहीं
33. प्रकाश टाटिया झारखण्ड उच्च न्यायालय के…….मुख्य न्यायाधीश हैं।
(A) 9वें
(B) 8वें
(C) 10वें
(D) 5वें
34. झारखण्ड के पूर्व में कौन-सा राज्य है?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
35. निम्न में से कौन-सी भाषा झारखण्ड में बोली जाती है?
(A) असमी
(B) उड़िया
(C) बंगाली
(D) गढ़वाली
36. खरकई नदी …….. में गिरती है।
(A) सुवर्णरेखा नदी
(B) सोन नदी
(C) मयूराक्षी नदी
(D) उत्तरी कोयल नदी
37. निम्न में से कौन-सा झारखण्ड के कला के रूप में से है?
(A) मधुबनी
(B) सोहराई
(C) तंजौर
(D) कांगड़ा
38. वेदों के पद्यों में, असुर जनजाति का उल्लेख उनकी, ……..के लिए किया गया है।
(A) कृषि
(B) नृत्य
(C) वीरता और करतब
(D) शिल्पकारी कौशल
39. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से कौन-सी जनजातियों का कुल मिलाकर लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है?
(A) मुण्डा, संथाल
(B) असुर, बंजारा
(C) बेदिया, हो
(D) कोल, चेरो
40. झारखण्ड राज्य खेल संवर्धन सोसाइटी एक संयुक्त पहल है:
(A) सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और राज्य सरकार की
(B) बोकारो स्टील और राज्य सरकार की
(C) टाटा स्टील और राज्य सरकार की
(D) इनमें से कोई नहीं