« Back to Glossary Index
  • Vultureमध्य प्रदेश देश में सबसे अधिक गिद्धों वाला राज्य (12,981) बन गया है।
  • भारत में गिद्धों की नौ प्रजातियाँ पाई जाती हैं, 6 भारत की प्रजाति है, जबकि 3 प्रवासी है।
  • गिद्धों की आबादी के लगभग समाप्त होने का प्रमुख कारण (Diclofenac) नामक दवा थी।
    • दवा डिक्लोफिनेक को वर्ष 2008 में प्रतिबंधित कर दिया गया।
    • डिक्लोफिनेक दवा से गिद्धों के गुर्दे (Kidney) काम करना बंद कर देते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है।
  • सरकार ने भारत में गिद्धों के संरक्षण के लिये गिद्ध संरक्षण 2020-2025 योजना शुरू की है।
  • अंतरराष्ट्रीय गिद्ध दिवस (International Vulture Day) प्रतिवर्ष सितंबर माह के पहले शनिवार को मनाया जाता है।
  • गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र हरियाणा वन विभाग तथा बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी का एक संयुक्त कार्यक्रम है।
  • गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र को वर्ष 2001 में स्थापित गिद्ध देखभाल केंद्र के नाम से जाना जाता था।
  • ‘साउथ एशिया वल्चर रिकवरी प्लान’ के प्रकाशित होने के साथ ही वर्ष 2004 में गिद्ध देखभाल केंद्र के उन्नत संस्करण के रूप में गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र की स्थापना की गई।

Vulture-Culture

« Back to Glossary Index
Close Menu
www.sarkarilibrary.in
×

Cart