Skip to content
« Back to Glossary Index- ओज़ोन एक गैस है जो ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनी होती है.
- इसका रासायनिक सूत्र O3 है.ओजोन का आणविक द्रव्यमान 48u है.
- यह हल्के नीले रंग की और तीखी गंध वाली होती है.
- ओज़ोन, ऑक्सीजन का एक अपररूप है.
- ओज़ोन की मात्रा समुद्र तट से 30-32 किलोमीटर की ऊंचाई पर ज़्यादा होती है.
- ओज़ोन परत, सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों को सोख लेती है.
- ओज़ोन परत को हमारे प्राकृतिक सनस्क्रीन कहा जाता है.
- ओज़ोन परत को नष्ट करने के लिए क्लोरोफ़्लोरोकार्बन (सीएफ़सी) गैसों का इस्तेमाल किया जाता है.
- ओज़ोन परत को बचाने के लिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल लागू किया गया था. यह समझौता साल 1987 में हुआ था और इसे लागू करने का काम साल 1989 में शुरू हुआ था.
« Back to Glossary Index
www.sarkarilibrary.in
→