General ScienceTest Series 03 Post published:Last updated on June 6, 2024 Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions Quiz SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO Daily Updated Questions Bank 1. निम्नलिखित में से कौन शरीर के सभी भागों से रक्त को हृदय तक ले जाता है ? SSC JE 22 Jan 2018 (a) धमनियाँ (b) शिरायें (c) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (d) प्लेटलेट्स कृत्रिम हृदय का पॉल विंचेल द्वारा आविष्कार किया गया था। भारत में हृदय (Heart) प्रत्यारोपण का पहला सफल ऑपरेशन करने वाला चिकित्सक - डॉ. पी. वेणुगोपाल ; डॉ. पी. वेणुगोपाल भारत के पहले ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने 1994 में भारत में सबसे पहला सक्सेसफुल हार्ट ट्रांसप्लांट किया था. क्रिस्टियान बर्नार्ड (Christiaan Neethling Barnard) (8 नवंबर 1922 - 2 सितंबर 2001) एक दक्षिण अफ़्रीकी कार्डियक सर्जन थे. उन्होंने 1967 में दुनिया का पहला सफल मानव हृदय प्रत्यारोपण किया था. पेसमेकर :एक छोटा विद्युत उपकरण होता है, जिसे हृदय की असामान्य धड़कन को नियंत्रित करने के लिए लगाया जाता है मगरमच्छ में चार कक्षीय हृदय पाया जाता हैंमानव हृदय में चार कोष्ठ होते हैं: दायां आलिंद, दायां निलय, बायां आलिंद, बायां निलय. कुछ जानवरों (मछलियों, स्कॉलियोडॉन्स में) के हृदय में केवल दो कक्ष होते हैं, जिन्हें दो-कक्षीय हृदय कहते हैं. इन जानवरों में रक्त की आपूर्ति में ऑक्सीजन की भरपाई के लिए गलफड़े होते हैं. फेफड़े की धमनियाँ मानव हृदय तक अशुद्ध रक्त पहुँचाता हैधमनियां रक्त को हृदय से दूर ले जाती हैं और शिराएं ऑक्सीजन रहित रक्त को हृदय में वापस ले जाती हैं। सिस्टोल (Systole) : हृदय की मांसपेशी सिकुड़ती है। यह रक्त को हृदय से बाहर निकालकर परिसंचरण तंत्र की बड़ी रक्त वाहिकाओं में धकेलता है। यहाँ से, रक्त शरीर के सभी अंगों और ऊतकों में जाता है। सिस्टोल के दौरान, व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ जाता है। diastole : when the heart muscle relaxes, the chambers of the heart fill with blood, and a person’s blood pressure decreases. 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों का दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है. वहीं, 3 से 4 साल के बच्चों का दिल एक मिनट में 80 से 120 बार धड़क सकता है. tricuspid valve: located between the right atrium and the right ventricleचार हृदय वाल्वों में निम्नलिखित शामिल हैं: 2. उत्सर्जी पदार्थ के आधार पर, मानव प्रजाति है- (Industry Inspector Exam 24.06.2018) (a) यूरिक अम्ल एवं यूरिया उत्सर्जी दोनों (b) यूरिक अम्ल उत्सर्जी (c) यूरिया उत्सर्जी (d) अमोनिया उत्सर्जी 3. . न्यूलैंड्स के अष्टक नियम के अनुसार, 'लौह, जो गुणों में और जैसा दिखता है, इन तत्वों से बहुत दूर रखा गया है- RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-III) (b) Ni और Mn (a) Co और Ni (c) Co और Cu (d) Cu और Ni 4. नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता हैं- R. R. B. कोलकाता (G.G.) परीक्षा, 2004 (a) प्रवाल (b) शैवाल (c) फंगस (d) अमीबा 5. सल्फर ने अपना नाम किस भाषा से लिया है? RRB NTPC 04-04-2016 (a) लैटिन (b) संस्कृत (c) यूनानी (d) मंडेरिन 6. कैंसर अस्थिमज्जा के कौन-से भाग को प्रभावित करता हैं? R.R. B. सिकंदराबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (a) ट्यूकोमिया (b) ल्यूकेमिया (c) फियूकोमिया (d) ग्लूकोमिया 7. आपेक्षिक घनत्व को मापने के लिए प्रयोग की जाने वाली इकाई क्या है? Constable Exam 2018 (a) ग्राम / घन सेंटीमीटर (b) मोल्स / लीटर (c) न्यूटन / वर्गमीटर (d) kg/m3 8. आहार में लवण का मुख्य उपयोग है? एस. एस. सी. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011 (a) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाने से (b) भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक एसिड (c) पकाने की प्रक्रिया को सरल बनाना (d) भोजन के स्वाद बनाना 9. नाइट्रोजन के निम्न ऑक्साइड में से किसको लाफिंग गैस के रूप में जाना जाता है? RRB ALP& Tec (20-08-18 Shift-1) (a) NO (b) N2O5, (c) NO2. (d) N2O 10. हरे मेंढक की पीठ पर काली धारी वाले मेंढक को वैज्ञानिकों ने क्या नाम दिया? R.R.B. रांची (A.S.M.) परीक्षा, 2007 (a) ऐसाफटिडा (b) एरीजोना टिग्रिस (c) राना टिगरीना (d) लोना एस्टेओटा 11. 15 kg की एक वस्तु जब भूमि से 5m की ऊँचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है?RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-I) (a) 520 J (b) 528 J (d) 735 J (c) 745 J 12. गमेक्सिन, DDT और ब्लीचिंग पाउडर महत्वपूर्ण यौगिक है? [Bihar Police 8.3.2020] (a) क्लोरीन के (b) नाइट्रोजन के (c) सल्फर के (d) फॉस्फोरस के 13. ऊष्मा का SI मात्रक है? RPSC LDC 2016 (a) वाट (b) ऐम्पियर (c) जूल (d) न्यूटन निम्नलिखित में से किस हैलोजन का क्वथनांक उच्चतम होता है? RRB Group-D 28-11-2018 14. Which among the following units is used to count the speed of modern Printers? RRB NTPC 2/2/2021 (Morning) (a) LPM (b) BIT (c) CPM (d) PPM 15. घड़ी की स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा- (Raj. Teacher 2004) (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) ऊष्मीय ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 16. निम्नलिखित तथ्यों में से कौनसा युग्म सही है? लवण निरिक्षक (उद्योग विभाग ) 22-12-2019 (A) ताप बढ़ाने पर पृष्ठतनाव घटता है। (B) ताप घटाने पर पृष्ठतनाव घटता है । (C) क्रान्तिक ताप पर पृष्ठतनाव नष्ट हो जाता है । (D) क्रान्तिक ताप पर पृष्ठतनाव नष्ट हो जाता है। (a) A और B (b) B और C (c) C और D (d) D और A 17. क्लोनिंग पद निम्नलिखित से संबंधित होता है R.R. B. गुवाहाटी (G.G.) परीक्षा, 2006 (a) पर्यावरण (b) जनन विज्ञान (c) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (d) व्यापार 18. मानव में वृक्क की निस्पंदन इकाई क्या है ? HSSC Clerk 2016, MP police (a) मूत्राशय (c) वृक्क (b) मूत्रवाहिनी (d) वृक्काणु 19. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक मूत्र का असामान्य घटक है ? SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड 'सी' एवं 'डी') परीक्षा, 2012 (a) क्रिएटिनिन) (b) यूरिया (c) यूरिक अम्ल (d) कीटोन निकाय 20. पानी का घनत्व अधिकतम होता है- [BPSC, 1998] (a) 100°C पर (b) 4°C पर (c) 0°C पर (d) - 4°C पर 21. प्रजातियों में --------------- जीवित रहने का लाभ प्रदान कर सकता है अथवा केवल आनुवांशिक क्रम में योगदान प्रदान कर सकता है? RRB Group D 24.09.2018 (a) प्रजातीकरण (b) परागण (c) परिवर्तन (d) निषेचन 22. ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद क्या होता है ? S.S.C.Stenographers (C&D) 11.9.2017 (a) इथाइल अल्कोहल (b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड (c) पायरुविक एसिड (d) ग्लूकोज 23. मइक्रोस्कोप का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके अध्ययन करने में किया जाता हैं? M.P.P.C.S. (Pre) 2015 (a) दूर की वस्तुएँ (b) पास की वस्तुएँ (c) छोटी वस्तुएँ (d) सूक्ष्म एवं पास की वस्तुएं 24. कोशिका की खोज की गई- [ Bihar police 31.7.2016] (a) रॉबर्ट हुक द्वारा (b) विलियम हार्वे द्वारा (c) क्रिश्चियन बर्नार्ड द्वारा (d) लुइस पाश्चर द्वारा 25. ......... कार्बन का एक रूप नहीं है । RRB NTPC Stage 1st 22-04-2016 (a) हीरा (b) सिलिकॉन (c) फुलरीन (d) ग्राफीन 26. -------------shortcut key is used in MS Excel 2010 to select a column. SSC Delhi Police 14/10/2022 (Evening) (a) Alt + A (b) SHIFT + Spacebar (c) Ctrl + Spacebar (d) Ctrl + A 27. न्यूलैण्ड की आवर्त तालिका में तत्वों को हैलोजनों के साथ रखा जा गया था। RRB ALP & Tec (30-08-18 Shift-II) (a) Mn और As (c) Ce और La (b) Fe और Se (d) Co और Ni 28. पादप उत्तक मुख्यतः दो प्रकार के होते है.......... और ----------RRB Group D 12.11.2018 (a) स्थायी उत्तक, जटिल स्थायी उत्तक (b) विभज्योत्तक उत्तक, सरल स्थायी उत्तक (c) विभज्योत्तक उत्तक, स्थायी उत्तक (d) सरल स्थायी, जटिल स्थायी उत्तक 29. साधारण नमक के विलयन के निर्माण के लिए सोडियम हाइड्रॉक्साइड -----------के साथ अभिक्रिया करता है। RRB Group-D 17-09-2018 (a) सोडियम क्लोराइड विलयन (b) ऑक्सीजन गैस (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (d) कार्बन डाईऑक्साइड गैस 30. दिये गये विकल्पों में से निम्नलिखित कथन के लिए सही विकल्प का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरें ----------- एक सही मछली है। RRB Group D 16.10.2018 ( Shift-II ) (a) कैटल फिश (b) जैली फिश (c) डॉग फिश (d) साँप 31. खून और अंतरालीय तरल पदार्थ के बीच सामग्रियों का आदान-प्रदान केवल ---- में होता है। SSC MTS -21/09/2017 (a) नसों (b) केशिका (c) धमनियों (d) धमनिकाओं रक्त और अंतरालीय तरल पदार्थ (interstitial fluid) के बीच पदार्थों का आदान-प्रदान केशिकाओं (capillaries) के ज़रिए होता है: केशिकाएं, शरीर की सबसे छोटी रक्त वाहिकाएं होती हैं. ये धमनियों से निकलकर शाखाएं बनाती हैं और शिराओं से जुड़ती हैं. 32. विकास का मुख्य कारक है- 39th B.P.S.C. (Pre) 1994 (a) उत्परिवर्तन (b) हासिल किए हुए गुण (c) लैंगिक जनन (d) प्राकृतिक वरण 33. मानव शरीर का निम्नलिखित में से कौन सा भाग रक्त द्वारा शरीर के शेष भागों में लाई गई कार्बन डाइऑक्साइड का निष्कर्षण करता है ? [SSC CHSL, 12.10.2020, Shift-IIIrd] (a) वायु नली (ट्रैकिआ ) (b) वायु कोष्ठिका (एल्वियोली) (c) श्वास नलिका (ब्रॉन्काई) (d) स्वर-यंत्र (लैरिंक्स) मानव शरीर में फेफड़े (lungs), कार्बन डाइऑक्साइड को रक्त से निष्कर्षित करते हैं: शरीर के विभिन्न हिस्सों से कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त, नसों (veins) के ज़रिए हृदय (heart) तक पहुंचता है. फेफड़ों में, कार्बन डाइऑक्साइड रक्त से alveoli में जाती है और फिर बाहर निकाल दी जाती है. शरीर की दोनों किडनीयों में प्रति मिनट 1200 मिली लिटर खून स्वच्छ होने के लिए आता है जो हृदय द्वारा शरीर में पहुँचनेवाले समस्त खून के बीस प्रतिशत के बराबर है। रक्त के थक्के बनाने में विटामिन K और कैल्शियम जैसे तत्व अहम भूमिका निभाते हैं . विटामिन K में शामिल हैं: विटामिन K 1 ( phylloquinone ) और विटामिन K 2 ( menaquinone )। O नेगेटिव रक्त समूह को सार्वभौमिक रक्तदाता (universal donor) कहा जाता है. O नेगेटिव रक्त समूह के लोगों की लाल रक्त कोशिकाओं में A, B, या Rh प्रतिजन नहीं होते. जिन लोगों का रक्त समूह AB पॉजिटिव होता है, उन्हें सार्वत्रिक प्राप्तकर्ता (universal Acceptor) माना जाता है. आरएच नल (Rh Null Blood Group) ब्लड ग्रुप को गोल्डन ब्लड भी कहा जाता है. यह बहुत दुर्लभ ब्लड ग्रुप है. 34. ------------उत्परिवर्तन (मयुटेशन) आनुवांशिक नहीं होता है RRB Group D 28.09.2018 (a) विलोपन (b) प्रतिलिपिकरण (c) प्रविष्टि (d) दैहिक 35. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है— [RRB ASM 2003] (a) वेग द्वारा (c) तरंगदैर्घ्य द्वारा (b) आयाम द्वारा (d) आवृति द्वारा 36. शहद का मुख्य घटक है- D. M.R. C. ( स्टेशन प्रबंधक) परीक्षा, 2005 (a) ग्लूकोज (c) माल्टोस (b) सुक्रोज (d) फ्रक्टोज 37. निमोनिया किस सूक्ष्म जीव के कारण होता हैं? R.R.B. रांची (A.S.M.) परीक्षा, 2006 (a) प्रोटोजोआ (c) वायरस (b) फॅगस (d) जीवाणु 38. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी टीकाकरण (Vaccination) द्वारा नियंत्रित नहीं की जा सकती है? R. R. B. चंडीगढ़ (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (a) व्हूपिंग कफ (Whooping cough) (b) स्माल पॉक्स ( Small Pox) (c) डाइबिटीज (Diabetes) (d) पोलियो (Polio ) 39. Which of the following features in MS-Word 2010 is used to type very letters or numbers smaller than the normal line of type and set slightly above the line of text? SSC Delhi Police 14/10/2022 (Evening) (a) Strikethrough (b) Formal Painter (c)Superscript (d) Subscript 40. सूर्य की रेडिएंट ऊर्जा किससे उत्पन्न होती है ? R.R. B. भुवनेश्वर (केसिंग इंस्पे.) परीक्षा, 2005 (a) नाभिकीय विखंडन (b) नाभिकीय संलयन (c) कम्बशचन (D) रेडियोधर्मी धातु परमाणु ऊर्जा स्टेशन का नाम जगह 1.तारापुर (1969-USA सहयोग से), 2.जैतापुर महाराष्ट्र 1.कुडनकुलम (2013- Russia सहयोग से ), 2.(कलपक्कम-मद्रास-1984) तमिलनाडु नरोरा (1991) उतर प्रदेश कैगा (2000) कर्नाटक चुटका मध्य प्रदेश गोरखपुर हरयाणा भीमपुर मध्य प्रदेश 1.माही बांसवाड़ा, 2.रावतभाटा (चित्तौड़गढ़- 1975,कनाडा के सहयोग से ) राजस्थान Rajasthan हरिपुर पश्चिम बंगाल मीठी विरदी (विरदी), काकरापार (1993) गुजरात कोव्वाडा आंध्र प्रदेश 41. एंटोनी वॉन वैनल्युवेन होक (Antony Von Leeuwene Hoek) ... की खोज के लिए प्रसिद्ध है । RRB NTPC Stage Ist 27.04.2016 (a) माइक्रोस्कोप (b) नायलॉन (c) लेजर (d) रेडियो वाल्व 42. स्टारफिश ------------ समूह से संबंधित है। RRB Group D 11.10.2018 (a) एकाइनोडर्माटा (b) एनेलिडा (c) पोरिफेरा (d) निमेटोडा 43. साधारण स्थायी उत्तकों के तीन प्रकार है। RRB Group D 22.10.2018 (a) पेरेनकाइमा, कम्पेनियन सेल और स्क्लेरेनकाइमा (b) पेरेनकाइमा कोलेनकाइमा और मेरिस्टेम (c) पेरेनकाइमा, कोलेनकाइमा और स्क्लेरेनकाइमा (d) फ्लोएम, कोलेनकाइमा और स्क्लेरेनकाइम 44. रेस्पिरोमीटर से क्या मापा जाता है ? S.S.C. Stenographers (C&D) 12.9.2017 (a) खाने का स्वाद और गुणवत्ता (b) श्वसन की दर (c) वाष्पीकरण प्रक्रिया (d) कोई भी विकल्प सही नहीं है। 45. निम्नलिखित में से कौन सा लवण अम्लीय है? RRB ALP& Tec (17-08-18 Shift-I) (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम एसीटेट (c) अमोनियम फॉस्फेट (d) मैग्नीशियम सल्फेट 46. which of the following shortcut keys is used to start the slide show (a) F5 (b) F1 (c) F9 (d) F2 47. धमनियाँ अपेक्षाकृत छोटी रक्तवाहिकाओं में विभाजित होती हैं। ऊतकों तक पहुँचने पर वे और भी बहुत पतली नलियों में विभाजित हो जाती हैं, जिन्हें --------- कहा जाता है ? Delhi Police Constable (Executive) 08.12.2020 (a) धमनिकाएँ (b) केशिकाएँ (c) शिराएँ (d) शिरिकाएँ 48. अम्ल वह पदार्थ है जो- Constable 2006 (a) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है (b) इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है (c) प्रोटॉन देता है (d) OH- आयन देता है 49. निम्न में से लिंग गुणसूत्रों के कौन-से संयोजन का परिणाम नर संतति होता है ? NTT Exam 2018 (a) YY (c) XX (b) XY (d) XXY 50. वृक्षों में सामग्री के परिवहन उत्तकों को क्या कहा जाता है? RRB Group D 06.12.2018 (Shift-III) (a) भरण उत्तक (b) संवहनी उत्तक (c) त्वचीय उत्तक (d) विमज्योतक उत्तक Your score is Restart quiz Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE Youtube