झारखण्ड सीमित प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षा-2012

झारखण्ड सीमित प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षा-2012

1. ब्रिटिश द्वारा तिलका मांझी को फांसी दी गयी थी?

(A) 1784 में 

(B) 1785 में 

(C) 1790 में

(D) 1783 में 

2. झारखण्ड क्षेत्र स्वायत्त परिष्द का गठन हुआ था? 

(A) 1996 में 

(B) 1995 में 

(C) 1994 में 

(D) इनमें कोई नहीं 

3. यूल रूल, 1856 झारखण्ड के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए लागू किया गया था?

(A) कोल्हान

(B) पोरहाट

(C) संथाल परगना 

(D) हजारीबाग

 4. झारखण्ड के किस जिले में गौतम बुद्ध वन्य  जीवन अभयारण्य स्थित है?

(A) लातेहार

(B) हजारीबाग 

(C) कोडरमा

(D) पलामू 

5. संथाली भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्ष …… में शामिल किया गया।

 (A) 2001

(B) 2003

(C) 2002

(D) 2000

 6. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना किस वर्ष शुरू की गई?

(A) 2005

(B) 2004

(C) 2001

(D) इनमें कोई नहीं 

7. सरकार प्रत्येक वर्ष प्रत्येक विधायक को MLA स्कीम के तहत ….. करोड़ रूपये देती है? 

(A) 2 

(B) 2.5

(C) 4

(D) इनमें कोई नहीं

ANS – झारखंड विधायक योजना  तहत विधायकों की अनुशंसा पर योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जाता है। 

झारखंड में विधायक विकास निधि 4 करोड़ है. राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष यह राशि दी जाती है. 

8. मुख्यमंत्री विकास योजना …….. से संबंधित है। 

(A) राज्य के सर्वांगीण विकास 

(B) गांवों के शिक्षा का विकास 

(C) गांवों में अन्न वितरण 

(D) इनमें से कोई नहीं 

9. ‘झारखण्ड टूरिस्ट होम स्टे योजना’ की शुरुआत कब हुयी थी? 

(A) 2004

(B) 2005

(C) 2009 

(D) 2010 

10. ‘मुख्यमंत्री दाल भात योजना’ के तहत प्रति प्लेट …. रू. की दर पर भोजन मुहैया कराया जाता है। 

(A) 6 

(B) 5 

(C) 4 

(D) इनमें कोई नही

 11. ICDS का संचालन …. के माध्यम से किया जाता है। 

(A) आंगनबाड़ी केन्द्र 

(B) पंचायत 

(C) ग्रामीण स्वास्थ्य समिति 

(D) इनमें से कोई नहीं

12. झारखण्ड सरकार की घोषणा के तहत स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन राशि 3000 रू. से बढ़ाकर …….. कर दी गयी है।

(A) 3500 रू.

(B) 4000 रू.

(C) 5000 रू. 

(D) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना झारखण्ड सरकार से संबंधित है? 

(A) सभी लोगों के लिए शिक्षा 

(B) लक्ष्मी लाडली योजना 

(C) एन.सी.सी. कैंप का प्रत्येक विद्यालय में होना

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

14. निम्नलिखित में से झारखण्ड का कौन-सा प्रखण्ड पेसा में सम्मिलित नहीं है?

(A) अनगड़ा                      

(B) बोआरीजोर

(C) भंडरिया                    

(D) लेस्लीगंज 

15. जनजातीय परामर्शी परिषद के अध्यक्ष इनमें से कौन होते हैं? 

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री 

(C) जनजातीय मामलों के मंत्री 

(D) इनमें से कोई नहीं 

16. ………. राज्य सरकार के प्रधान एवं डी.सी. को संप्रेषण द्वारा जोड़ने वाली कड़ी है? 

(A) डिस्ट्रिक्ट कमीश्नर 

(B) डिविजनल कमीश्नर 

(C) डिविजनल कलेक्टर

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

17. …….. म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का औपचारिक प्रधान होता है।

(A) म्युनिसिपल कमीश्नर 

(B) मेयर 

(C) वार्ड कमीश्नर 

(D) इनमें कोई नहीं