92.सीमित विभागीय उप-समाहर्ता परीक्षा – 03-01-2020

92.सीमित विभागीय उप-समाहर्ता परीक्षा – 03-01-2020

1. झारखण्ड के ज्ञानोदय योजना के संबंध में कौन-सा उत्तर सही नहीं है?

(A) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। 

(B) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के 40,000 विद्यालयों के शिक्षकों को नि:शुल्क टैबलेट्स वितरित किए जाएंगे। 

(C) वितरित टैबलेट्स से मिड-डे मिल योजना का भी पर्यवेक्षण किया जाएगा। 

(D) ये टैबलेट्स शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक होंगे।

 2. आदिम जनजाति डाकिया योजना अंतर्गत निम्न वितरित किया जाता है

(A) जीवन रक्षक औषधि किट 

(B) युवाओं के लिए खेल साम्रगी 

(C) 35 किलो चावल प्रति परिवार घर तक पहुँचाने की योजना 

(D) आदिम जनजाति डाकियों को मुफ्त पोशाक का वितरण 

3. इनमें से कौन झारखण्ड सुकन्या योजना 2019 के संबंध में सही नहीं है? 

(A) इस योजना अंतर्गत बालिका के जन्म से 18 वर्ष के होने तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 

(B) वित्तीय सहायता डी.बी.टी. के माध्यम से ₹1,40,000 दी जाएगी। 

(C) योजना का उद्देश्य बालिकाओं का सशक्तीकरण है

(D) इस योजना अंतर्गत लाभ पाने वाली किसी बालिका का विवाह 18 वर्ष के पूर्व हो जाए, तब भी उसे इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।

 4. इनमें से कौन-सी झारखण्ड के मछुआरा समुदाय के लिए आवास योजना है

(A) वेदव्यास आवास योजना 

(B) सिद्ध-कान्हु आवास योजना 

(C) भीमराव अंबेडकर आवास योजना 

(D) प्रधानमंत्री आवास योजना

5. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के संबंध में क्या सही है?

(A) इस योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति सीमांत कृषकों को वित्तीय सहायता पहुँचाना है। 

(B) इस योजना अंतर्गत कृषकों को खरीफ एवं रबी फसलों के लिए ₹5,000 देने का प्रावधान है।

(C) इस योजना अंतर्गत 1 एकड़ से कम भूमि धारित करने वाले कृषकों को वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। 

(D) इस योजना अंतर्गत 5 एकड़ से कम भूमि धारित करने वाले कृषकों को सिर्फ खरीफ फसल के लिए ₹5,000 वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है।

6. झारखण्ड समेकित आदर्श ग्राम योजना के संबंध में क्या सही नहीं है?

(A) इस योजना अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम योजना सम्मिलित है। 

(B) इस योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सम्मिलित है।

(C) इस योजना अंतर्गत आदर्श ग्राम योजना सम्मिलित है। 

(D) मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना, इस योजना अंतर्गत सम्मिलित नहीं है। 

7. सिद्ध-कान्हू आवास योजना के संबंध में क्या सही नहीं है?

(A) इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति के गरीबी सीमा रेखा के नीचे रहने वालों को मिलता है। 

(B) लाभुक को ₹45,000 का अनुदान मिलता है। 

(C) लाभुकों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाता है। 

(D) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना से बाहर रखा जाता है।

8. झारखण्ड मुखबिर योजना के संबंध में सही | उत्तर क्या है? 

(A) माओवादियों के संबंध में सही सूचना देने वाले मुखबिर को को ₹5,000 की राशि मिलेगी। 

(B) 18 वर्ष की आयु से कम होने पर इस योजना अंतर्गत मुखबिर नहीं होंगे। 

(C) बाल विवाह से संबंधित सही सूचना देने वाले मुखबिर को ₹5,000 की राशि दी जाएगी। 

(D) मिथ्या सूचना देने वाले मुखबिर को दंडित किया जाएगा।

 9. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के संबंध में क्या सही है? 

(A) यह योजना बी.पी.एल सूची के अनुसूचित जाति के लाभुकों के लिए है।

(B) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना एवं अन्य योजनाओं से बाहर रखा गया है।

 (C) यह योजना विशेष रूप से झारखण्ड की विधवाओं के लिए है जिन्हें गृह निर्माण के लिए पठारी क्षेत्र में ₹75,000 एवं समतल क्षेत्र में ₹70,000 देने का प्रावधान है।

 (D) इस योजना अंतर्गत गृहों का निर्माण समूहों में किया जाता है। 

10. झारखण्ड फेलोशिप योजना के संबंध में क्या सही है? 

(A) यह योजना सिर्फ अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियो के लिए है।

 (B) सिर्फ 80% अंक प्राप्त करने वाले बी.पी.एल. परिवार के विद्यार्थी ही पात्रता रखते हैं। 

(C) ऐसा कोई भी आवेदक जो आयकर सीमा के अंदर हो, आवेदन दे सकता है एवं उसका ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है। 

(D) संथाल परगना के विद्यार्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। 

11. इनमें से कौन ग्रामीण विकास विभाग,झारखण्ड की योजना नहीं है? 

(A) सांसद आदर्श ग्राम योजना 

(B) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना 

(C) झारखण्ड आदर्श ग्राम योजना 

(D) मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना

12. इनमें से कौन-सी योजना का शुभारंभ झारखण्ड में किया गया है?

(A) प्रधानमंत्री युवा योजना 

(B) प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना 

(C) आयुष्मान भारत योजना 

(D) प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 

13. मानव संसाधन विभाग, झारखण्ड अंतर्गत कौन-सी योजना केंद्र से संपोषित नहीं है?

 (A) सर्व शिक्षा अभियान 

(B) महिला सामख्या 

(C) प्राथमिक शिक्षा के पोषण कार्यक्रम केलिए राष्ट्रीय कार्यक्रम 

(D) मेधा छात्रवृत्ति योजना 

14. इनमें से कौन-सी योजना मानव संसाधन विभाग, झारखण्ड के राज्य योजना अंतर्गत नहीं है? 

(A) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना 

(B) छात्रों के बीच में स्कूली किट का मुफ्त वितरण

 (C) एम.डी.एम. योजना को अतिरिक्त राज्य सहयोग 

(D) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 

15. इनमें से कौन-सी योजना कृषि क्षेत्र से संबंधित योजना नहीं है?

 (A) राष्ट्रीय कामधेनु योजना 

(B) आर्या योजना 

(C) कुसुम योजना 

(D) उन्नत किसान योजना 

16. इनमें से कौन-सी झारखण्ड की विशेष गृह निर्माण योजना है? 

(A) इंदिरा आवास योजना 

(B) प्रधानमंत्री आवास योजना 

(C) वेदव्यास आवास योजना

(D) दीनदयाल आवास योजना