BIHAR SI DAROGA QUESTION PAPER 2012

BSSC

PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER OF

BIHAR SI/DAROGA/SERGEANT 

2001 -2019

बिहार एस.एस.सी. प्रवर्तन अवर निरीक्षक परीक्षा- 2004 (28.08.2012 को सम्पन्न)

1. निम्नलिखित में से कौन-सी एक महत्त्वपूर्ण हरित गृह गैस है ?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन

(D) सल्फर डाइऑक्साइड

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संरक्षित जीवमण्डल का नाम है ?

(A) नन्दा देवी

(B) काजीरंगा

(C) बान्दीपुर

(D) नागरहोल

3. लघुगणक इनके द्वारा विकसित किया गया

(A) न्यूटन

(B) गैलीलियो

(C) नेपियर

(D) वाल्टन

4. FPS पद्धति में द्रव्यमान की इकाई है

(A) ग्राम

(B) किलोग्राम

(C) मील

(D) पाउण्ड

5. न्यूटन के गति के कितने नियम हैं ?,

(A) 1

(B)

(C)3

(D)4

6. एक अश्वशक्ति में कितने वाट होते हैं ?

(A)746

(B) 476

(C) 647

(D)764

7.इन्द्रधनुष में बाहर की ओर कौन-सा रंग होता है ?

(A) बैंगनी

(B) नीला

(C) लाल

(D) हरा

8. फारेनहाइट तापमापी के ऊपरी तथा निचले बिन्दु के मध्य कितना अंतराल होता है ?

(A) 100

(B) 180

(C)210

(D) 90

9. पराश्रव्य ध्वनि की आवृत्ति है

(A)> 20,000 हर्ट्ज

(B)> 2,000 हर्ट्ज

(C)> 200 हर्ट्ज

(D)> 2,00,000 हर्ट्ज

10. रेडियोसक्रिय पदार्थ भण्डारित करने के लिए बने पात्र इससे बने होते हैं

(A) लोहा

(B) स्टील

(C) ताँबा

(D) लेड

11. सिरके में होता है

(A) सिट्रिक अम्ल

(B) एसीटिक अम्ल

(C) लैक्टिक अम्ल

(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

12. निम्नलिखित में से कौन जल में घोलने पर विद्युत का चालन नहीं करता ?

(A) लवण

(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) चीन

(D) नींबू का रस

13. हैबर प्रक्रम इसके औद्योगिक उत्पादन हेतु प्रयुक्त होता है

(A) अमोनिया

(B) ऐलुमिनियम

(C) हाइड्रोजन परॉक्साइड

(D) स्टील

14. कौन-सा अम्ल काँच को घोल सकता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) एसीटिक अम्ल

(C) नाइट्रिक अम्ल

(D) हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल

15. ब्रह्मांड में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्त्व कौन-सा है ?

(A) हाइड्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन

(D) कार्बन

16. वह पदार्थ जो ठोस के रूप में द्रव अवस्था से कम घनत्व वाला होता है

(A) ऐलुमिनियम

(B) ब्रोमीन

(C) जल

(D) हीलियम

17. फाइकोलॉजी इसका अध्ययन है

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) बैक्टीरिया

(D) पादप

18. इनमें कार्बोहाइड्रेट नहीं होता

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) कवक

(D) पादप

19. विश्व में सर्वाधिक उत्पादित खाद्य फसल है

(A) कॉफी

(B) चाय

(C) गेहूँ

(D) गन्ना

20. भूमिचरों में तीव्रतम स्तनधारी है

(A) मानव

(B) हिरन

(C) चीता

(D) बन्दर

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मादा लिंग हॉर्मोन है ?

(A) प्रोजेस्टरॉन

(B) इन्सुलिन

(C) इड्रिनेलीन

(D) मेलाटोनीन

22. थॉयराइड निम्नलिखित अंग तंत्र का भाग होता

(A) पाचक

(B) प्रतिरक्षित

(C) अतःस्रावी

(D) तंत्रिक

23. सॉल्क टीका इसके लिए होता है

(A) टाइफॉइड

(B) टिटेनस

(C) मलेरिया

(D) पोलियो

24. निम्नलिखित में से प्रतिजैविक है

(A) फिनॉल

(B) सल्फानिलेमाइड

(C) निआसीन

(D) कैरोटिनॉइड

25. वनस्पति घी में होता है

(A) एकल असंतृप्त वसा

(B) बहु असंतुप्त वसा

(C) W-3 वसीय अम्ल

(D) परा वसाएं

26. मूत्र का pH है

(A) 7.0

(B) 6.0

(C) 8.0

(D) 5.0

27. पाचन तंत्र द्वारा उत्पादित अम्ल कौन-सा है ?

(A) सिट्रिक अम्ल

(B) एसीटिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल

28. स्वस्थ दृष्टि के लिए कौन-सा विटामिन आवश्यक

(A) विटामिन B

(B) विटामिन C

(C) विटामिन D

(D) विटापिन A

29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक खुला TLD नहीं है. ?

(A) .coop

(B) .biz.

(C).net

(D) .info

30. NIC कार्ड

(A) एक विडियो कार्ड है

(B) PCs को जोड़ता है

(C) एक मैमोरी चिप है

(D) इंटरनेट को कम्प्यूटर से जोड़ता है

31. संगणक की गति इसमें व्यक्त की जाती है

(A) गीगा हर्ट्ज

(B) गीगा वाइट्स

(C) सेकण्ड-1

(D) बिट्स

32. प्रथम ओलम्पिक खेल कहाँ हुए थे ?

(A) ग्रीस

(B) फ्रांस

(C) इंगलैण्ड

(D) जर्मनी

33. इस महान खिलाड़ी ने एक ओलम्पिक खेल में सम्पूर्ण 10 अंक प्राप्त किए

(A) स्पिट्ज

(B) फेल्प्स के

(C) कोमानेसी

(D) ओट्टो

34. अभिनव बिन्द्रा ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक इसमें जीता

(A) बॉक्सिंग

(B) शूटिंग

(C) कुश्ती

(D) वेटलिफ्टिंग

35. किसी भारतीय द्वारा एक क्रिकेट टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड इसके नाम है

(A) हिरवानी

(C) हरभजन सिंह

(D) गूप्ते

36. विश्व की सबसे ऊँची इमारत यहाँ है.

(A) फ्रांस

(B) यू.एस.ए.

(C) दुबई

(D) आस्ट्रेलिया

37. विश्व का सबसे बड़ा पुस्तकालय यहाँ है

(A) दिल्ली

(B) वाशिंगटन

(C) वैटिकन सिटी

(D) ऑक्सफोर्ड

38. सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर है

(A) टोक्यो

(B) दिल्ली

(C) न्यूयॉर्क

(D) लंदन

39. भारत में नदी पर बना सबसे लम्बा पुल यहाँ है.

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) ओडिशा

(D) मदुराई

40. भारत का विशालतम क्षेत्रफल वाला राज्य है

(A) बिहार

(B) उ.प्र.

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

41. DVD में v का अर्थ होता है

(A) वैल्यू

(B) वर्सटाइल

(C) हिकल

(D) वेंचर

42. RAM में ‘A’ का अर्थ होता है

(A) एक्सेस

(B) एनालिसिस

(C) एकाउन्ट

(D) एरिया

43. एक टिकट के PNR में P इसके लिए आता

(A) पब्लिक

(B) प्रिवेंशन

(C) पैसेन्जर

(D) परसन

44. ‘प्राइड एण्ड प्रिजुडिस’ इनके द्वारा लिखा उपन्यास

(A) रोलिंग

(B) ऑस्टिन

(C) शॉ

(D) डॉयल

45. पुस्तक ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ इनकी लिखी हुई है

(A) खुशवंत सिंह

(B) महात्मा गांधी

(C) चेतन भगत

(D) मुल्कराज आनन्द

46. “क्वीन ऑफ टॉक” किसके लिए रखा गया नाम है ?

(A) सोनिया गांधी

(B) आपराह विनफ्राई

(C) सुषमा स्वराज

(D) एंजीलिना जौली

47. ‘ग्रामीण बैंक’ का संस्थापक कौन था ?

(A) मोहम्मद यूनुस

(B) विनायक सेन

(C) नीरा राडिया

(D) जगन मोहन रेड्डी

48. ‘महामना’ के नाम से किसे जाना जाता है ?

(A) लाला लाजपत राय

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) मदन मोहन मालवीय

(D) बाल गंगाधर तिलक

49. 2010 में किस शहर में जर्मन बेकरी विस्फोट कांड हुआ ?

(A) मुम्बई

(B) पुणे

(C) हैदराबाद

(D) दिल्ली

50. कम्पनी ‘रिसर्च इन मोशन’ इसके निर्माण से सम्बन्धित है

(A) चलचित्र

(B) ब्लैकबेरी

(C) गोल्फ इक्विपमेंट

(D) फिएट कारें

51. शंगलू समिति इसके लिए नियुक्त की गई थी

(A) 2010 कॉमनवैल्थ खेल

(B) 2G स्कैम (घोटाला)

(C) आदर्श सोसायटी घोटाला

(D) लवासा शहर कन्सट्रक्शन

52. फेसबुक के संस्थापक कौन हैं ?

(A) मार्क जुकरबर्ग

(B) बिल गेट्स

(C) जूलियन असांजे

(D) विनोद खोसला

53. बायोडीजल इससे बनता है

(A) एल्कोहॉल

(B) सेल्युलोज

(C) ऑयल

(D) घास

54. ‘नियाग्रा फाल्स’ यहाँ स्थित है

(A) भारत

(B) फ्रांस

(C) इटली.

(D) यू.एस.ए.

55. भारतीय वायु सेना का आदर्श वाक्य है

(A) टचिंग द स्काई विद ग्लोरी

(B) फ्लाई हाई

(C) सर्व विद प्राइड

(D) सर्व द नेशन

56. निम्नलिखित में से कौन BRIC राष्ट्र नहीं

(A) ब्राजील

(B) रूस

(C) ब्रिटेन

(D) चीन

57. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है

(A) नीम

(B) बरगद

(C) आम

(D) ताड़

58. भारत के राष्ट्रीय चिह्न में हैं

(A) तीन शेर

(B) चार शेर

(C) एक मोर

(D) दो हाथी

59. ये 1922 में बनी स्वराज पार्टी के संस्थापक नेता थे

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) मोतीलाल नेहरू

(C) महात्मा गांधी

(D) अबुल कलाम आजाद

60. किसने 1932 में पाकिस्तान नाम दिया ?

(A) महात्मा गांधी

(B) रहमत अली

(C) जिन्ना

(D) माउन्टबेटन

61. इन्दिरा गांधी द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई ?

(A) 1970

(B) 1977

(C) 1975

(D) 1980

62. भारतीय संविधान में कितने भाग हैं ?

(A)4

(B) 16

(C) 22

(D) 12

63. भारतीय सरकार द्वारा ‘दोहरी नागरिकता’ कब स्वीकृत की गई ?

(A) 2005

(B) 2010

(C)2011

(D) 1977

64. भारतीय संविधान में “स्वतंत्रता का अधिकार” से सम्बन्धित आर्टिकल की संख्या है

(A) 12

(B) 15

(C) 17

(D) 19

65. ‘RTI कानून’ इस वर्ष प्रभावी हुआ

(A) 2005

(B) 2010

(C) 2000

(D) 2007

66. भारतीय संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) स्पीकर, लोक सभा

(D) लोक सभा में विपक्षी नेता

67.भारत के किस राष्ट्रपति का काल दीर्घतम रहा ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) एस. राधाकृष्णन

(C) वी. वी. गिरि

(D) अब्दुल कलाम

68. किस संशोधन द्वारा पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?

(A) 70वा

(B) 60वां

(C) 73वां

(D)57वां

69.नमक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है

(A) बिहार

(B) कर्नाटक

(C) मध्य प्रदेश.

(D) गुजरात

70. भारत इसका सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक

(A) ताँबा

(B) लेड

(C) माइका

(D) जिंक

71. रबी की फसल की कटाई का महीना कौन-सा

(A) जनवरी

(B) मार्च

(C) अगस्त

(D) सितम्बर

72. कृषि का भारतीय GDP में लगभग प्रतिशतता में कितना योगदान है ?

(A) 25

(B) 50

(C) 12

(D) 60

73. भारत में रेलवे स्टेशनों की लगभग संख्या कितनी

(A) 700

(B) 7,000

(C) 70,000

(D) 10,000

74. मणिपुर की राजधानी है

(A) उखरूल

(B) इम्फाल

(C) शिलांग

(D) पणजी

75. किसे ‘नवाबों का शहर’ कहते हैं ?

(A) वाराणसी

(B) इलाहाबाद

(C) दिल्ली

(D) लखनऊ

76. सारनाथ स्तूप कहाँ स्थित है ?

(A) राजस्थान

(B) मुम्बई

(C) वाराणसी

(D) उज्जैन

77. जनजाति समूह ‘मुंडा’ यहाँ रहता है

(A) पंजाब

(B) असम

(C) झारखण्ड

(D) केरल

78. “हो ची मिन्ह शहर” को पहले कहा जाता था

(A) सेइगाँव

(B) जावरे

(C) अंगोरा

(D) बैटाविया

79. भारतीय मानक समय ग्रीनविच मीन समय से इतना आगे/पीछे है

(A) 10 घंटे पीछे

(B) 5 घंटे आगे

(C) 13 घंटे आगे

(D) 7 घंटे पीछे

80. फिनलैण्ड की संसद कहलाती है

(A) नेशनल असेम्बल

(B) कांग्रेस

(C) संसद

(D) सीनेट

81. यू. के. का राष्ट्रीय पुष्प है

(A) लिली

(B) मेपल

(C) कमल

(D) गुलाब

82. श्रीलंका का राष्ट्रीय प्रतीक है

(A) ईगल

(B) गुलाब

(C) सोने का शेर

(D) तीतर

83. ‘तोराह’ इस धर्म का पवित्र ग्रंथ है

(A) यहूदी धर्म

(B) शिन्टोइज्म ,

(C) हिन्दू धर्म

(D) ईसाई धर्म

84. ‘मैरी कॉम’ इस खेल से जुड़ी है

(A) फुटबाल

(B) हॉकी

(C) क्रिकेट

(D) बॉक्सिग

85. ‘ग्रीन पार्क, कानपुर’ स्थान इस खेल से सम्बन्धित

(A) फुटबाल

(B) क्रिकेट

(C) क्रिकेट

(D) बास्केटबाल

86. जीव मिल्खा सिंह इस खेल से जुड़े हैं

(A) टेनिस

(B) बिलियर्डस्

(C) गोल्फ

(D) शतरंज

87. 2006 राष्ट्रमण्डल खेलों की मेजबानी किस देश ने की ?

(A) भारत

(B) आस्ट्रेलिया

(C) इंग्लैण्ड

(D) कनाडा

88. 2014 के एशियाई खेलों की मेजबानी कौन-सा देश करेगा ?

(A) दक्षिण कोरिया

(B) जापान

(C) थाईलैण्ड

(D) चीन

89. 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में किसने लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त की ?

(A) तात्या टोपे

(B) मंगल पांडे

(C) बहादुर शाह जफर

(D) झाँसी की रानी

90. गांधीजी द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार-पत्र शुरू किया गया था ?

(A) यंग इण्डिया

(B) पीपुल

(C) नेशनल हेराल्ड

(D) सैनिक

91. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन

(A) गोखले

(B) नौरोजी

(C) तैयबजी

(D) बैनर्जी

92. श्रीलंका की मुद्रा का नाम है

(A) डॉलर

(B) रुपया

(C) रियाल

(D) क्यात

93. इस देश की सीमा बांग्लादेश से मिलती है

(A) म्यांमार

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) नेपाल

94. एशिया में होते हुए भी यह देश यूरोपीय संघ का एशोसिएट सदस्य है

(A) श्रीलंका

(B) पाकिस्तान

(C) तुर्की

(D) रूस

95. एशिया में कितने देश हैं ?

(A) 48

(B) 74

(C) 371

(D) 50

96. भोपाल गैस त्रासदी के लिए कौन-सी बहुराष्ट्रीय कम्पनी जिम्मेवार थी ?

(A) यूनियन कार्बाइड

(B) यूनीलीवर

(C) नोकिया

(D) टोयोटा

97. भारत के किस शहर में दूसरे राज्यों से सर्वाधिक प्रवासी आते हैं ?

(A) मुम्बई

(B) त्रिवेन्द्रम

(C) दिल्ली

(D) बंगलुरू

98. किस भारतीय नेता ने सामाजिक नेटवर्को को कुछ भी प्रदर्शित करने से पहले समीक्षा करने को कहा है ?

(A) राहुल गांधी

(B) कपिल सिब्बल

(C) सोनिया गांधी

(D) प्रणब मुखर्जी

99. किस प्रसिद्ध भारतीय चलचित्र अभिनेता की हाल ही में लंदन में मृत्यु हो गई ?

(A) शम्मी कपूर

(B) राज कपूर

(C) देव आनन्द

(D) राज कुमार

100. ‘कोलावेरी डी’ गीत जो यू-ट्यूब पर लोकप्रिय हुआ, इस भाषा की फिल्म से है

(A) हिन्दी

(B) अंग्रेजी

(C) तमिल

(D) तेलुगु