भारतीय तटरक्षक जहाज सक्षम Indian Coast Guard Ship (ICGS) Saksham

 भारत के रक्षा सचिव, डॉ अजय कुमार (Ajay Kumar) द्वारा  भारतीय तटरक्षक जहाज (Indian Coast Guard Ship – ICGS) सक्षम को कमीशन किया गया । यह जहाज कोच्चि में स्थित होगा।गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने  निर्माण किया

  • गोवा में 105 मीटर ऑफशोर पेट्रोल वेसल (ओपीवी) वर्ग की श्रृंखला में पांचवां है। 
  • स्वदेशी अपतटीय गश्ती पोत परियोजना(indigenous offshore patrol vessel project) 2016 में  शुरू की गई थी, जिसके तहत भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के लिए पांच अपतटीय गश्ती जहाजों (OPV) को लॉन्च करने की योजना बनाई गई थी।
  • पांच ICGS में से पहले चार जो  पहले ही चालू हो चुके हैं, 
  1. ICGS सचेत (प्रथम-2020 में ) 
  2. ICGS सुजीत (दूसरा -2020 में ) 
  3. ICGSसार्थक (तीसरा – 2020 में ) 
  4. ICGS सजग (चौथा – 2021 में )