Physics Fluid Mechanics Quiz

Report a question

You cannot submit an empty report. Please add some details.
/44
5
Created by Mananjay Mahato

Physics Fluid Mechanics Quiz

BY : SARKARI LIBRARY

MANANJAY MAHATO

1 / 44

1. ब्लैजे पास्कल का संबंध किसके साथ है ? [HSSC Clerk 2016]

2 / 44

2. द्रव के प्रवाह के आंतरिक प्रतिरोध को कहते है- Lab Assistant 2018

3 / 44

3. यदि कोई वस्तु एक नियत त्वरण से एक ऋजुरेखा में चल रही हो, तो निम्नलिखित में से किसके पारस्परिक सम्बन्धों को समीकरण द्वारा व्यक्त किया जा सकता है? ITI 2006

4 / 44

4. एक द्रव में जब अशुद्धि मिलायी जाती है तो उसका पृष्ठ तनाव------- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) परीक्षा 2019

5 / 44

5.  हाइड्रॉलिक प्रेस, हाइड्रॉलिक ब्रेक, यंत्र  ----------- के अनुप्रयोग है । |Mandi Supervisor 2016]

6 / 44

6. स्टील की गोली पारे में तैरती है, क्योंकि- RPCS 2004, (Raj. IIIrd Gr. Tea. 2007)

7 / 44

7. पानी के गिलास में तैर रहा बर्फ का टुकड़ा जब पूरी तरह पिघल जाएगा, तब पानी का स्तर- ITGT science 2016]

8 / 44

8. पानी के ऊपर तेल फैल जाता है, क्योंकि- (JVVNL Helper 2012)

9 / 44

9. निम्नलिखित तथ्यों में से कौनसा युग्म सही है? लवण निरिक्षक (उद्योग विभाग ) 22-12-2019 

  • (A) ताप बढ़ाने पर पृष्ठतनाव घटता है। 
  • (B) ताप घटाने पर पृष्ठतनाव घटता है । 
  • (C) क्रान्तिक ताप पर पृष्ठतनाव नष्ट हो जाता है । 
  • (D) क्रान्तिक ताप पर पृष्ठतनाव नष्ट हो जाता है।

10 / 44

10. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्योंकि- Jaipur Metro 2013

11 / 44

11. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ? [HSSC PATWARI 2016]

12 / 44

12. समतल की अपेक्षा पर्वतों पर साँस लेना अधिक कठिन क्यों होता है Raj. Teacher 2006

13 / 44

13. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, इसका कारण (RAS / RTS 2008)

14 / 44

14. वायुमण्डल में बादलों के तैरने का कारणहै, उनका कम-  (P.S.I. EXAM, 2002)

15 / 44

15.  साबुन और डिटर्जेन्ट पानी के ....... कम करता है । [Mandi Supervisor 2016]

16 / 44

16. गहरे सागर में गोताखोर इसलिए विशिष्ट सूट पहनते हैं: [MP Police 3 September 2017 ]

17 / 44

17. पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक निम्नलिखित ताप पर होता है- (Police Constable Exam-2011)

18 / 44

18. प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहा जाता है? Constable Exam 2018 (14-07-2018)

19 / 44

19. कांच की दो प्लेटों के मध्य किसी द्रव की फिल्म स्थित है। इन प्लेटों को एक-दूसरे से पृथक करना कठिन होता है, जिसका कारण है? (P.S.I. EXAM, 1998)

20 / 44

20.  यह समुद्र के पानी की उच्च ---------की वजह से है कि समुद्र में तैरना आसान होता है । [ Mandi Supervisor 2016]

21 / 44

21. गैसों की श्यानता ताप बढ़ने के साथ- ------------कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) कनिष्ठ  परीक्षा 2019

22 / 44

22.  श्यानता गुणांक की इकाई है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) परीक्षा 2019

23 / 44

23. हवाई जहाज में फाउन्टेन पेन से स्याही बाहर निकल आती है, क्योंकि- (Raj.Police 2013), (Raj. Teacher 2006)

24 / 44

24. कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने ( Raj. Police 2012)

25 / 44

25.  जब पानी की बाल्टी काफी ऊर्ध्वाधर वृत में घुमायी जाती है, तब पानी बाल्टी से उसकी उच्चतम स्थिति में भी नहीं गिरता है, क्योंकि- JVVNL Helper 2013

26 / 44

26.  वर्षा की बूँदे गोलाकार आकृति की होती है, इसका कारण है- Lab Assistant 2018, Raj Police 1999

27 / 44

27. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि.......(Raj.IInd Gr. Teacher 2009)

28 / 44

28.  द्रव की प्रत्यास्थता मापी जाती है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019

29 / 44

29.  तैराक को नदी के मुकाबले समुद्र में तैरना आसान क्यों लगता है ? (Raj. Police 1997)

30 / 44

30. रेल की पटरी के नीचे लकड़ी या कंक्रीट की चौड़ी पट्टियाँ लगाई जाती है, जिससे कि- ITI 2006

31 / 44

31. Law of Flaoting सिद्धान्त की खोज की थी ( Raj. Police 2014 )

32 / 44

32.  प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि- ITI 2006

33 / 44

33.  भारी हिमखण्ड शीर्ष की अपेक्षा निचले तल से पिघलता है, क्योंकि (ITI 2009)

34 / 44

34. पहाड़ों पर कभी-कभी व्यक्तियों के नाक व मुँह से खून निकलने लगता हैं, क्योंकि... JVVNL Helper 2012

35 / 44

35. यदि एक द्रव अपने क्वथनांक पर अपनी वाष्प के साथ साम्यावस्था में है, तो अणु की इन दोनों प्रावस्थाओं में समान होगी- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) परीक्षा 2019

36 / 44

36. बर्फ पानी में तैरती है, परन्तु ऐल्कोहॉल में डूब जाती है, क्योंकि- (RPCS 2009), (RPSC LDC-2011)

37 / 44

37. दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकी- JVVNL Helper 2013

38 / 44

38. जब दो भिन्न-भिन्न व्यास के केशनलियों को किसी द्रव्य में ऊर्ध्वाधर डुबोने पर चढ़े द्रव की ऊँचाई - ( Raj. Police - 2007) 

39 / 44

39. पानी का घनत्व --------- है । [Female MPHW 2016]

40 / 44

40. बाँध के नीचे की दीवार मोटी बनायी जाती है, क्योंकि- (Raj SPI 2011), (RSTRC Driver 2013), BSTC 2014

41 / 44

41. दूध से मक्खन निकाल लेने पर - (Raj. BSTC-2010)

42 / 44

42. कपूर के छोटे-छोटे टुकडे जल की सतह पर नाचने का कारण है? लेखाकार 2008

43 / 44

43.  जल-पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है? Jaipur Metro 2013

44 / 44

44. पानी में बर्फ का कितना भाग पानी की सतह से बाहर (ऊपर) रहता हैं? (Police Constable Exam-2008)

Your score is

0%

Leave a Reply