1  January Current Affairs in Hindi
  • Post author:

      1  January Current Affairs in Hindi

      • हाल ही में चर्चा में रहे ड्रिलिंग जहाज ‘ मेंगज़ियांग ‘ का संबंध किससे है ? चीन
      • हाल ही में किस देश ने ब्रिक्स में शामिल न होने की घोषणा की है ? अर्जेंटीना
      • हाल ही में 16 वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?  डॉ . अरविंद पनगढ़िया
      • हाल ही में 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी है ?  फ्रांस्वा बेटनकॉट मेयर्स
      • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार कोविड -19 और अन्य इंफ्लुएंजा की चुनौतियों से निपटने की क्षमता किसमें है ?  मशरूम
      • हाल ही में ‘ ड्रोन मिशन ‘ प्रारंभ करने की मंजूरी किसने दी है ? महाराष्ट्र
      • देश का पहला पनडुब्बी पर्यटन कहाँ प्रारंभ होगा ?  गुजरात
      • अर्धसैनिक बलों के आधिकारिक संचार और दस्तावेज़ साझा करने के लिए कौनसा एप विकसित किया गया है ? सैंड्स ऐप
      • पीएम मोदी बीएपीएस हिन्दू मंदिर का उद्घाटन कहाँ करेंगे ? अबू धाबी 
      • हाल ही में ‘ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ‘ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? अयोध्या