वरिष्ठ साहित्यकार और बाल साहित्य लेखक अंकुश्री की पुस्तक “हमसे है पर्यावरण” सर्व शिक्षा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यालयों में वितरित की गई। पुस्तक “हमसे है पर्यावरण” 2015 में प्रकाशित हुआ था। इस पुस्तक में 25 निबंध हैं, जिनके माध्यम से बालों को में पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया है।