- झारखंड क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला पदाधिकारी : मनीता के
- झारखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक : संजय श्रीवास्तव
- झारखंड राज्य भौतिक चिकित्सा परिषद के निबंधक सचिव : डॉ अजीत कुमार
- उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार का स्थानांतरण झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में हुआ है।
- राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ का स्थापना रांची में , राष्ट्रीय अध्यक्ष: संगम उराव
- झारखंड सेक्टर का CRPF आईजी : अमित कुमार
- झारखंड सेक्टर का CRPF आईजी ऑपरेशन : राजीव कुमार
- इंटरनेशनल शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक ( इंडिया ) सह एवं मुख्य तकनीकी निदेशक : सौम्यदीप दत्ता
- झारखंड हाई कोर्ट के 21वे जज : बोकारो के जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव
- झारखंड हाईकोर्ट के स्थायी जज : जस्टिस सुभाष चंद ।
- झारखंड के अगले प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( पीसीसीएफ ) : अरुण सिंह रावत
- रांची जोनल कार्यालय के लिए ईडी के नए डिप्टी डायरेक्टर : ऋषिकेश पांडेय
- ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुडबाल चैंपियनशिप में कन्वेनर ( टेक्निकल कमिटी ) नियुक्त : गोविंद झा
- पेरिस विश्व कप स्टेज – 3 में भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रशिक्षक ( कोच ) नियुक्त : माझी सवैया
- झारखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव : इंद्रजीत सिंह
- हाईकोर्ट इप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी का अध्यक्ष : अजय प्रकाश चंद्रा
- हाईकोर्ट इप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी का उपाध्यक्ष : कामदेव पासवान
- झारखंड हाई कोर्ट के 21वे जज : प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा
- झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव : नवीन कुमार
- सिद्धू कानू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ
- अध्यक्ष : हेमंत सोरेन को
- उपाध्यक्ष : बादल पत्रलेख को
- सेल रांची इकाई(MTI-Management Training Institute) के नए कार्यपालक निदेशक
- ED (HRD)- कुमार संजीव
- ED (SSO)- ए चक्रवर्ती
- झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल ( जैक ) का अध्यक्ष : डॉ अनिल कुमार महतो
- रांची विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार महतो को झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल ( जैक ) का अध्यक्ष बनया गया है ।
- जैक के अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है ।
- डॉ . अनिल कुमार महतो जैक के पाँचवें अध्यक्ष हैं ।
- झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल ( जैक ) का उपाध्यक्ष : डॉ . विनोद सिंह
- के.सी.बी. कॉलेज बेड़ो के प्रभारी प्राचार्य विनोद सिंह को झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल जैक का उपाध्यक्ष बनया गया है ।
- जैक के उपाध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता हैं ।
- झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष : राजेश ठाकुर
- झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ( JMM ) के अध्यक्ष : शिबु सोरेन
- श्री शिवु सोरेन जे . एम . एम . के 10 वीं बार अध्यक्ष बनाये गये
- झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ( JMM ) के कार्यकारी अध्यक्ष : हेमन्त सोरेन
- झारखण्ड ट्राइबल एडवाजरी काउंसिल के अध्यक्ष : हेमंत सोरेन
- झारखण्ड ट्राइबल एडवाजरी काउंसिल का अध्यक्ष मुख्यमंत्री ही होता है ।
झारखण्ड ट्राइबल एडवाजरी काउंसिल के उपाध्यक्ष : चंपई सोरेन
- झारखण्ड ट्राइबल एडवाजरी काउंसिल का उपाध्यक्ष जनजातीय कल्याण विभाग के मंत्री को बनाया जाता है ।
झारखण्ड लोक सेवा आयोग का सचिव : हिमांशु गोहन
झारखण्ड कंट्रोल ऑफ क्राईम स्कर्ट का चेयरमैन : जस्टिस आर . मुखोपाध्याय
झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक का अध्यक्ष : पीयूष भट्ट
CBI का निदेशक : सुबोध कुमार जयसवाल
- सुबोध कुमार जायसवाल झारखण्ड के सिंदरी धनबाद के रहने वाले हैं ।
- सुबोध कुमार जायसवाल महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के IPS अधिकारी हैं
झारखण्ड आंदोलनकारी चिहितीकरण आयोग का अध्यक्ष : दुर्गा उरांव
झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग के नए अध्यक्ष : हिमांशु शेखर चौधरी
- वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार के साथ साथ राज्य के कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त चुके हैं ।
- झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव : विनय कुमार चौबे
- रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पहली बार पूर्ण कालिक कुलपति : पी . आर . के नायडू
- झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ का चैयरमैन : पी . आर . के नायडू
- झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति : डॉ . प्रदीप कुमार मिश्र
- डॉ मिश्र को 3 वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है ।
- डॉ . मिश्र की नियुक्ति डॉक्टर गोपाल पाठक की जगह की गई है ।
- कुलपति की नियुक्ति झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी एक्ट 2011 ( झारखंड एक्ट- 18-2015 ) के तहत की गई है ।
- डॉ प्रदीप कुमार मिश्र को मुनी सेवा आश्रम वडोदरा द्वारा 2017 में सिरिन गढ़िया मेमोरियल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड मिल चुका है ।
- सरला विरला विश्वविद्यालय के नए कुलपति : डॉ . गोपाल पाठक
- डीवीसी ( दामोदर वैली कॉरपोरेशन ) का नया चेयरमैन : रामनरेश सिंह
- रामनरेश सिंह को 31 जुलाई 2023 तक के लिए डीवीसी का चेयरमैन बनाया गया है ।
- डीवीसी का मेंबर टेक्निकल : एम . रघुराम नियुक्त
- एम . रघु राम को 2024 तक के लिए मेंबर टेक्निकल नियुक्त किया गया है
- झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त : डॉ डी.के तिवारी
- पूर्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त एन.एन पांडेय थे वे जून 2020 को को सेवानिवृत्त हुए ।
- डॉ डी.के तिवारी 31 मार्च 2020 झारखंड के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं ।
- झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष : संजय सिंह ।
- ग्रीस में भारत का राजदूत : अमृत लुगुन को
- श्री लुगुन 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं ।
- अमृत लुगुन सिमडेगा जिले के हुरदा थाना क्षेत्र के मरानी गाँव के निवासी हैं ।
- जेसीआई इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष : राखी जैन
- जेसीआई रांची उड़ान की संस्थापक अध्यक्ष
- 70 साल में पहली बार झारखंड मंडल की कोई महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी है ।
- झारखंड का नया डीजीपी ( पुलिस महानिदेशक ) : नीरज सिन्हा
- 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा के पास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी ) के डीजी का अतिरिक्त प्रभार था ।
- वे मूलतः साहिबगंज के जिरूआबाड़ी के रहने वाले हैं ।
- केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान( CIP ) , कांके के नए स्थायी निदेशक : डॉ वासुदेव दास
- टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया का जॉइंट सेक्रेटरी : जय कुमार सिन्हा
- झारखंड आंदोलनकारी आयोग का चेयरमैन : दुर्गा उरांव
- भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) के अधिकारी रहे
- गुमला के संत इग्नासुस हाइस्कूल से 10 वीं तक की पढ़ाई की ।
- वे वर्ष 1974 में J.P. आंदोलन में भी शरीक हुए ।
- इस पद पर उनका कार्यकाल 1 वर्ष का होगा ।
- हॉकी झारखंड के अध्यक्ष : भोलानाथ सिंह
- उड़ीसा हॉकी की एडहॉक कमेटी का चेयरमैन : भोलानाथ सिंह
- ऑस्ट्रेलिया में स्टेम एबेसडर : जमशेदपुर की डॉ . प्रिया रानी को ।
- स्टेम अंबेस्डर का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा ।
- स्पेशल ओलंपिक के पूर्वी क्षेत्र का क्षेत्रीय खेल सलाहकार : सतबीर सिंह
- अन्तर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट
झारखंड के नए राज्यपाल : रमेश बैस
- ये राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का स्थान लेंगे
- द्रौपदी मुर्मू का पाँच वर्ष का कार्यकाल 17 मई , 2020 को ही समाप्त हो गया था ।
- रमेश बैस झारखंड के दसवें राज्यपाल होंगे ।
- रमेश बैस को जुलाई 2019 में त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया
- छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी रमेश बैस रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रहे है ।
- रमेश बैस लगातार छः ( 06 ) बार लोकसभा सदस्य रहे थे ।
- सबसे पहले ये 1989 में नौवी लोकसभा के सदस्य चुने गए थे ।
- इसके बाद 11 वीं से 15 वीं लोकसना तक लगातार सदस्य निर्वाधित हुए ।
- बैस वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे है ।