प्रधानमंत्री युवा (YUVA 2.0) योजना कब शुरू किया गया था ?
- हाल ही में भारत सरकार ने अक्टूबर 2022 में YUVA 2.0 योजना शुरू की है।
- YUVA 2.0 योजना योजना 30 वर्ष से कम आयु के युवा और नवोदित लेखकों के लिए एक परामर्श कार्यक्रम है।
- इसका उद्देश्य पूरे भारत में पढ़ने और लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देना और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय लेखन को प्रदर्शित करना है।
प्रधानमंत्री युवा योजना (YUVA योजना) कब शुरू किया गया था ?
- प्रधानमंत्री युवा योजना को भारत के उद्यमिता कौशल विकास मंत्रालय ने 9 नवंबर सन 2016 को लॉंच किया था जिसके तहत देश के युवाओं को आने वाले 5 साल में उद्यमिता शिक्षा प्रदान किया जायेगा।