विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) : 8 मई

 MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q. विश्व थैलेसीमिया दिवस कब मनाया जाता है ?

 ANS  :  08 मई को

EXPLANATION : 

विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day)

  •  विश्व थैलेसीमिया दिवस 08 मई को मनाया जाता है। 

  • इस दिवस के आयोजन थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है। 

  • विश्व थैलेसीमिया दिवस की शुरुआत वर्ष 1994 मेंथैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा की गई थी। 

  • थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार(genetic blood disorder) है, जिसका संचरण माता-पिता से बच्चों तक पीढ़ी-दर-पीढ़ी होता है। 

  • थैलेसीमिया के कारण रोगी के लाल रक्त कणों (RBC) में हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है जिसके कारण एनीमिया हो सकता है और रोगियों को जीवित रहने के लिये हर दो से तीन सप्ताह बाद रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। 

Thalassaemia International Federation(थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन)

  • स्थापना – 1986

  • मुख्यालय – निकोसिया, साइप्रस

Leave a Reply