विश्व अल्ज़ाइमर दिवस (World Alzheimer’s day)
Q.विश्व अल्ज़ाइमर दिवस कब मनाया जाता है ?
- प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को “विश्व अल्ज़ाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day)” के रूप में मनाया जाता है।
Q.विश्व अल्ज़ाइमर दिवस क्यों मनाया जाता है ?
- अल्ज़ाइमर बीमारी से लोगों को बचाने और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये विश्व अल्ज़ाइमर दिवस मनाया जाता है।
Q.विश्व अल्ज़ाइमर दिवस 2022 की थीम क्या है ?
- विश्व अल्ज़ाइमर दिवस, 2022 की थीम है ‘डिमेंशिया को जानें, अल्ज़ाइमर को जानें’ (Know Dementia, Know Alzheimer’s)।
Q.विश्व अल्ज़ाइमर दिवस किसके द्वारा मनाया जाता है ?
- विश्व अल्ज़ाइमर दिवस अल्ज़ाइमर डिज़ीज़ इंटरनेशनल (Alzheimer’s Disease International-ADI) द्वारा मनाया जाता है।
- अल्ज़ाइमर डिज़ीज़ इंटरनेशनल की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी।
- अल्ज़ाइमर डिज़ीज़ इंटरनेशनल का मुख्यालय लंदन,यूनाइटेड किंगडम में स्थित है।
Q.विश्व अल्ज़ाइमर दिवस पहली बार कब मनाया गया था ?
- वर्ष 1994 में विश्व अल्ज़ाइमर दिवस की घोषणा की गई थी, तभी से यह दिवस 21 सितंबर को मनाया जा रहा है।
- विश्व अल्ज़ाइमर माह (सितंबर) की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी।
अल्ज़ाइमर रोग क्या है ?
- अल्ज़ाइमर रोग एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (Neurological Disorder) है जो मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं को नष्ट करता है।
- अल्जाइमर रोग ‘भूलने का रोग’ है।
- इसका नाम अलोइस अल्जाइमर(German psychiatrist Alois Alzheimer) के नाम पर पर रखा गया है, जिन्होंने सबसे पहले इस रोग के बारे में बताया था ।
- इस बीमारी का मुख्य लक्षण याददाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, आदि शामिल हैं।
- 1906 में पहली बार अल्जाइमर रोग का पहचान किया गया था।
- इस रोग को dementia के नाम से भी जाना जाता है।