- हीटर का तंतु – किसी विद्युत तापक (electric heater) की कुंडलिनी(coil), नाइक्रोम (nichrome) की बनी होती है।
- नाइक्रोम (Nichrome) निकल, क्रोमियम की मिश्रातु है। यह अचुम्बकीय गुणों वाली होती है। इसका उपयोग प्रायः प्रतिरोधक बनाने में होता है।
- सौर जल हीटर आपके घरों में पानी गर्म करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करते हैं।
- बादल छाए हुए दिन पर एक सौर जल हीटर से गर्म जल प्राप्त नहीं हो सकता