• घास के मैदानघास भूमियों को दो वर्गों में विभाजित किया गया है— 
  • उष्णकटिबंधीय घास-भूमियाँ :  इसे अलग-अलग देशों में अलग- अलग नाम से जाना जाता है; जैसे— सवाना (अफ्रीका), कम्पोज (ब्राजील), लानोस (वेनेजुएला व कोलम्बिया) । 
  • शीतोष्ण कटिबंधीय घास-भूमियाँ : इसे निम्न नाम से जाना जाता है— प्रेयरी (संयुक्त राज्य अमेरिकाकनाडा), पम्पास (अर्जेन्टीना), वेल्ड (दक्षिण अफ्रीका), डाउन्स (आस्ट्रेलिया), स्टेपी (एशिया, यूक्रेन, रूस, चीन के मंचूरिया प्रदेश ) ।