लॉर्ड रीडिंग

« Back to Glossary Index
  • लॉर्ड रीडिंग (Lord Reading) ; भारत के वायसराय – (1921-26)
  • चौरी-चौरा प्रकरण (5 फरवरी, 1922) के बाद असहयोग आंदोलन को वापस लिया गया। एकमात्र यहूदी वायसराय
  • केरल का मोपला विद्रोह (1921)
  •  1910 के प्रेस एक्ट एवं 1919 के रौलेट एक्ट की वापसी
  • 1921 में प्रिंस ऑफ वेल्स का भारत आगमन
  • काकोरी ट्रेन डकैती (1925)
  • स्वामी श्रद्धानंद की हत्या (1926)
  • सी. आर. दास तथा मोतीलाल नेहरू द्वारा स्वराज पार्टी की स्थापना (1923)
  • ICS की परीक्षा दिल्ली व लंदन में एक साथ कराने का निर्णय (1923)
  • अकाली आंदोलन एवं गुरुद्वारा एक्ट
  • एकवर्थ समिति का गठन किया गया और इसकी अनुशंसा पर रेल बजट को आम बजट से अलग कर दिया। पहला पृथक् रेल बजट 1924-25 में प्रस्तुत किया गया
  • सैन्य सुधारों के लिये सैण्डहर्स्ट की अध्यक्षता में समिति गठित हुई। इसमें मोतीलाल नेहरू भारतीय सदस्य बने।
  • 1924 में ली आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह सिफारिश की कि भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत विचार किये गए सांविधिक लोक सेवा आयोग की स्थापना बिना किसी देरी के की जाए।