- रामोसी कृषक जत्था : रामोसी कृषक जत्था, महाराष्ट्र में रामोसी समुदाय के लोगों का एक संगठन था.
- इस संगठन ने 1822 में विद्रोह किया था. इस विद्रोह का नेतृत्व चित्तौड़ सिंह ने किया था.
- वासुदेव बलवन्त फड़के भारत के शुरूआती क्रांतिकारियों में से एक थे और उन्हें ‘भारतीय सशस्त्र विद्रोह के जनक‘ के रूप में भी जाना जाता है।